21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:59 pm
21.1 C
Ranchi
HomeAutomobileमहिला ने आर्डर किया iPhone 12 Max Pro, बदले में मिला एप्पल...

महिला ने आर्डर किया iPhone 12 Max Pro, बदले में मिला एप्पल फ्लेवर का ड्रिंक

- Advertisment -

चीन की एक महिला ने एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट से iPhone 12 Max Pro को आर्डर किया, लेकिन पार्सल से उसे फोन के बदले एप्पल फ्लेवर का एक ड्रिंक प्राप्त हुआ. Liu नाम की महिला ने इस घटना की पूरी जानकारी Weibo में वीडियो डालकर दी. जानें पूरी घटना को विस्तार से-

जाने क्या है पूरी घटना

यह चौका देनी वाली खबर China के Anuhai प्रान्त से आ रही है. जहाँ महिला नें Apple की iPhone 12 Max Pro आधिकारिक वेबसाइट से 1,500 डॉलर कीमत चुकाकर फोन को आर्डर किया था. आर्डर के दो दिन बाद उसे अपना पार्सल प्राप्त हुआ, लेकिन जब उसने अपने आर्डर को खोला तो वह स्तबध हो गयी. उसने पाया की पार्सल में फोन के बदले एप्पल फ्लेवर का एक पेय है.

महिला का क्या है कहना

Liu नामक महिला नें इस घटना की जानकारी Weibo में वीडियो डालकर दी. घटना की जानकारी देते हुए Liu नें यह भी बताया की उसे यह पार्सल कूरियर कम्पनी की तरफ से नहीं प्राप्त हुआ. उसे यह पार्सल अपने घर के पार्सल लॉकर में मिला. इस घटना को महिला नें स्थानीय पुलिस में दर्ज करवा लिया है, और पुलिस इस घटना की तहकीकात कर रही है.

चीन की एक महिला ने एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट से iPhone 12 Max Pro को आर्डर किया, लेकिन पार्सल से उसे फोन के बदले एप्पल फ्लेवर का एक ड्रिंक प्राप्त हुआ. Liu नाम की महिला ने इस घटना की पूरी जानकारी Weibo में वीडियो डालकर दी. जानें पूरी घटना को विस्तार से-

जाने क्या है पूरी घटना

यह चौका देनी वाली खबर China के Anuhai प्रान्त से आ रही है. जहाँ महिला नें Apple की iPhone 12 Max Pro आधिकारिक वेबसाइट से 1,500 डॉलर कीमत चुकाकर फोन को आर्डर किया था. आर्डर के दो दिन बाद उसे अपना पार्सल प्राप्त हुआ, लेकिन जब उसने अपने आर्डर को खोला तो वह स्तबध हो गयी. उसने पाया की पार्सल में फोन के बदले एप्पल फ्लेवर का एक पेय है.

महिला का क्या है कहना

Liu नामक महिला नें इस घटना की जानकारी Weibo में वीडियो डालकर दी. घटना की जानकारी देते हुए Liu नें यह भी बताया की उसे यह पार्सल कूरियर कम्पनी की तरफ से नहीं प्राप्त हुआ. उसे यह पार्सल अपने घर के पार्सल लॉकर में मिला. इस घटना को महिला नें स्थानीय पुलिस में दर्ज करवा लिया है, और पुलिस इस घटना की तहकीकात कर रही है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें