Most Viewed Tweet : दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में हैं. लेकिन यह खबर अलग है. दरअसल, माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर एक ऐसा ट्वीट सामने आया है जिसे ट्विटर के मेट्रिक्स के अनुसार, 1.3 अरब बार देखा गया है.

1 महीने से भी कम समय में हासिल की यह उपलब्धि

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मेट्रिक्स के अनुसार, 11 हजार फॉलोअर्स वाली एक ट्विटर यूजर के एक ट्वीट को 1.3 अरब बार देखा गया है. इस ट्वीट ने 1 महीने से भी कम समय में यह उपलब्धि हासिल की है. एक ट्विटर यूजर ने इस पर कमेंट किया, एलन मस्क! इस ट्वीट को क्या सच में दुनिया के हर 7 में से 1 इंसान ने देखा है?

Also Read: Twitter वाले जैक डॉर्सी के आरोप से लेकर CoWin डेटा लीक तक, सरकार की ओर से क्या बोले IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर?