Elon Musk के ट्विटर डील कैंसल करने से कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, जानें पूरा मामला
एलन मस्क के तरफ से हाल ही में यह साफ कर दिया गया है कि वह ट्विटर की डील से पीछे हट गए हैं. 44 बिलियन डॉलर की डील रद्द होने से ट्विटर को नुकसान हो सकता है, लेकिन माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर के कर्मचारी इस नये घटनाक्रम से फूले नहीं समा रहे हैं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/elon-musk-twitter-deal-1-1024x597.jpg)
Twitter Layoff Plan: पिछले कुछ हफ्तों से दुनियाभर में लगातार चर्चा में रहने के बाद एलन मस्क की ट्विटर डील कैंसल हो गई है. टेस्ला, स्पेसएक्स और न्यूरालिंक जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क के तरफ से हाल ही में यह साफ कर दिया गया है कि वह ट्विटर की डील से पीछे हट गए हैं. 44 बिलियन डॉलर की डील रद्द होने से ट्विटर को नुकसान हो सकता है, लेकिन माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर के कर्मचारी इस नये घटनाक्रम से फूले नहीं समा रहे हैं.
ट्विटर ने किया अपने स्टैंड में बदलाव
एलन मस्क के साथ डील रद्द होने के बाद माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने स्टैंड में बदलाव किया है. कंपनी का कहना है कि वह अपने कारोबार में बदलाव का सिलसिला जारी रखेगी. लेकिन कंपनी ने ट्विटर फाइलिंग से साफ कर दिया है कि वह ट्विटर में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी नहीं करने जा रही है. कंपनी ने यह फाइलिंग ट्विटर डील रद्द होने के एक दिन बाद की है. आपको बता दें कि एलन मस्क ने पिछले दिनों अपनी कंपनी के कर्मचारियों को भेजे एक ई-मेल में कहा था कि वह वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं और कंपनी को लगभग 10% स्टाफ कम करने की जरूरत है. साथ ही, उन्होंने कंपनी में वैश्विक तौर पर नयी नियुक्तियों पर रोक लगा दी है.
Also Read: Elon Musk की बहुचर्चित Twitter डील में कहां फंसा पेच? जानें
ट्विटर में भी छंटनी की तैयारी में थे मस्क
हालांकि यह अलग बात है कि एलन मस्क ने इलेक्ट्रिक कार बनानेवाली अपनी कंपनी टेस्ला को लेकर कर्मचारियों की छंटनी और नयी नियुक्तियों पर रोक के बारे में ये बातें कही थीं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर मस्क की ट्विटर के साथ डील सफल हो जाती है तो वह ट्विटर में भी छंटनी की तैयारी में थे. बता दें कि ट्विटर ने 13 जुलाई को एलन मस्क के खिलाफ डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में मुकदमा दायर कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो ट्विटर ने मस्क पर 44 बिलियन डॉलर डील से पीछे हटने के बाद उन पर पाखंडी होने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो एलन मस्क ने ट्विटर से उसके प्लैटफॉर्म पर मौजूद फेक अकाउंट्स की जानकारी मांगी थी. लेकिन, कंपनी ने मस्क के सामने गलत रिपोर्ट्स पेश किये थे.
Also Read: Twitter ने किया Elon Musk पर मुकदमा