WhatsApp Facebook Instagram Down News: शुक्रवार की रात भारत सहित दुनिया के कई देशों में सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स के लिए ब्लैक फ्राइडे रहा. व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर 45 मिनट डाउन रह, जिससे यूजर्स को काफी परेशानी हुई.

डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय समयानुसार रात लगभग 10:45 बजे से इन तीनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर मैसेज नहीं जा रहे थे. इसके बाद यूजर्स ने अपना गुस्सा निकालने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.

माइक्रो ब्लाॅगिंग प्लेटफाॅर्म ट्विटर पर #instagramdown और #whatsappdown हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे. फिर क्या था! यूजर्स ने ठप पड़े फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम को लेकर कई तरह के मीम्स बना डाले. आप भी देखें ऐसे ही कुछ मजेदार मीम्स और मजे लें-

Also Read: WhatsApp, Facebook और Instagram 45 मिनट तक क्यों रहे DOWN? जानिए कंपनियाें ने क्या दी सफाई
https://twitter.com/Amanxsinghh/status/1372966165052493827
https://twitter.com/ShaniTweetss/status/1372972601144922113


https://twitter.com/jennylane216/status/1372970842146050048