dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
TikTok Deal, Microsoft, Twitter, US Ban TikTok: अमेरिकी शेयर मार्केट में इन दिनों ऐसी चर्चा है कि आनेवाले दिनों में ट्विटर टिकटॉक को खरीदकर खुद में मिला लेगा. दरअसल, चीनी कंपनी बाइटडांस के ऐप टिकटॉक पर भारत के बाद अमेरिका ने भी बैन लगा दिया है.
अब कहा जा रहा है कि ट्विटर के अमेरिकी ऑपरेशंस को खरीदने के लिए टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर भी रेस में लग गई है. मालूम हो कि अमेरिका ने टिक-टॉक को राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा बताकर बैन किया था.
अमेरिकी शेयर बाजार डाओ जोन्स में ट्विटर और टिकटॉक को लेकर ऐसी खबरें हैं. हालांकि ट्विटर के लिए यह इतना आसान नहीं होगा. 29 बिलियन डॉलर की कंपनी ट्विटर को यह डील क्रैक करने के लिए दूसरे निवेशकों का सहारा लेना पड़ सकता है.
Also Read: US Ban TikTok: अमेरिका में टिकटॉक की डील से फायदा किसे होगा?
बता दें कि टिकटॉक के संभावित खरीददारों की लिस्ट में सबसे आगे माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन का नाम चल रहा है. पिछले कुछ हफ्तों से माइक्रोसॉफ्ट और टिकटॉक के बीच डील को लेकर बातचीत चल रही है. टिकटॉक चीन की कंपनी बाइटडांस लिमिटिड का एक ऐप है. टिकटॉक डील के बारे में माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से भी कुछ हफ्तों पहले बात की थी. फिलहाल, अभी टिकटॉक कोई आधिकारिक बयान देने से बच रहा है.
ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी पहले भी शॉर्ट वीडियो ऐप पर हाथ आजमाने की कोशिश कर चुके हैं. उन्होंने वाइन ऐप खरीदा था, लेकिन फिर चार साल बाद ही 2016 में उसे बंद करना पड़ा था. फिलहाल ट्विटर के रिश्ते अमेरिकी राष्ट्रपति से भी ठीक नहीं हैं. ट्रंप ने ट्विटर और फेसबुक पर उनको सेंसर करने का आरोप लगाया है.