Chinese Apps Ban, TikTok Ban, Social Media, Memes, Viral: मोदी सरकार ने पिछले दिनों 59 चीनी ऐप्स पर डिजिटल एयर स्ट्राइक कर दी. एक आदेश में टिकटॉक समेत 59 बड़े ऐप्स को बैन करने का आदेश जारी हो गया. सोशल मीडिया पर सरकार के इस फैसले के साथ ही मीम्स की भरमार है.

चीन के साथ चले रहे सीमा विवाद के बाद अब ज्यादातर इंडियन यूजर्स इस फैसले के लिए मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि ये सही फैसला है और इसे काफी पहले ही ले लिया जाना चाहिए था.

यूजर्स बॉलीवुड की फिल्मों की सीन और फनी कार्टून्स के जरिये अपना रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर्स डायलॉग्स वाले मीम्स से कहीं सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. वहीं, टिकटॉकर्स का जमकर मजाक उड़ाया भी जा रहा है.

आइए डालें एक नजर-

Posted By – Rajeev Kumar