dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
TikTok Ban: टिकटॉक पर बैन का विस्तार करने के भारत सरकार के फैसले ने चीनी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म को अपने भारतीय कारोबार बंद करने के लिए मजबूर कर दिया है. टिकटॉक और हैलो ऐप का स्वामित्व रखनेवाली चीनी कंपनी बाइटडांस ने भारत में अपना कारोबार बंद करने की घोषणा की है. कंपनी के इस निर्णय से भारत में 2,000 से ज्यादा कर्मचारी प्रभावित होंगे. याद दिला दें कि केंद्र सरकार ने जून 2020 में टिकटॉक और हैलो सहित चीन के 59 ऐप को बैन किया था.
चीनी सोशल मीडिया कंपनी बाइटडांस ने भारत में अपना कारोबार बंद करने की घोषणा की है. भारत में टिकटॉक और हेलो ऐप का स्वामित्व रखने वाली इस कंपनी की सेवाओं पर प्रतिबंध जारी हैं. टिकटॉक के वैश्विक अंतरिम प्रमुख वेनेसा पाप्पस और वैश्विक व्यापार समाधान के उपाध्यक्ष ब्लेक चांडली ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कंपनी के निर्णय के बारे में बताया कि वह टीम के आकार को कम कर रही है और इस निर्णय से भारत के सभी कर्मचारी प्रभावित होंगे.
अधिकारियों ने कंपनी की भारत में वापसी पर अनिश्चितता व्यक्त की, लेकिन कहा कि आने वाले समय में ऐसा होने की उम्मीद बनी हुई है. ईमेल में कहा गया है, हम यह नहीं जानते कि हम भारत में कब वापसी करेंगे, हम अपने लचीलेपन पर भरोसा कर रहे हैं और आने वाले समय में ऐसा करने की इच्छा रखते हैं.
Also Read: TikTok Ban : भारत और अमेरिका के बाद पाकिस्तान में भी बैन हुआ टिकटॉक, लेकिन वजह दूसरी…
बाइटडांस के एक सूत्र के अनुसार कंपनी ने बुधवार को एक टाउन हॉल का आयोजन किया, जहां उसने भारत के कारोबार को बंद करने के बारे में बताया. जब इस बारे में टिकटॉक के प्रवक्ता से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि कंपनी ने 29 जून 2020 को जारी भारत सरकार के आदेश का लगातार पालन कर रही है.
कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार, कंपनी टिकटॉक को फिर से शुरू करने के लिए तत्पर है. भारत सरकार ने जून 2020 में टिकटॉक और हैलो सहित चीन के 59 ऐप को बंद कर दिया था. ईमेल में लिखा है, हमने खर्चों में कटौती की है, जबकि हम अब भी लाभ का भुगतान कर रहे हैं. हालांकि, जब हमारे ऐप काम नहीं कर रहे, हम कर्मचारियों की पूरी जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं कर सकते. हम इस फैसले से कर्मचारियों पर होने वाले असर से परिचित हैं और हमें अपनी टीम के साथ सहानुभूति है.
(इनपुट-भाषा)
Also Read: WhatsApp के बाद यूजर्स के लिए Google भी लाया नये नियम, जानें आप पर क्या होगा असर