Apple event 2023: नये आईफोन, वॉच, ओएस... ऐपल वंडरलस्ट इवेंट में क्या-क्या होगा लॉन्च? 9

Apple Wanderlust Event 2023 : ऐपल का मेगा इवेंट 12 सितंबर को होने जा रहा है. टेक कंपनी का साल का यह सबसे बड़ा इवेंट एक से बढ़कर एक सरप्राइजेज आनेवाले हैं. इवेंट का नाम Wonderlust रखा गया है और इसमें आईफोन समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किये जाएंगे.

Apple event 2023: नये आईफोन, वॉच, ओएस... ऐपल वंडरलस्ट इवेंट में क्या-क्या होगा लॉन्च? 10

ऐपल के इस बहुप्रतीक्षित इवेंट को लेकर लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं कि इसमें एक से बढ़ कर नये प्रोडक्ट्स की पेशकश की जा सकती है. वैसे तो इस इवेंट का मुख्य आकर्षण आईफोन 15 सीरीज होगा, लेकिन और भी कई चीजें हैं जिन पर से पर्दा उठ सकता है. आइए जानते हैं कि ऐपल के इस इवेंट में कौन से सरप्राइजेज मिल सकते हैं.

Apple event 2023: नये आईफोन, वॉच, ओएस... ऐपल वंडरलस्ट इवेंट में क्या-क्या होगा लॉन्च? 11

iPhone 15 दो वेरिएंट- वनिला आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के साथ आ सकता है. इसके साथ ही, वनिला मॉडल में यूएसबी-C पोर्ट होने की चर्चा है. आईफोन 15 और 15 प्लस के कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो में आ सकते हैं.

Apple event 2023: नये आईफोन, वॉच, ओएस... ऐपल वंडरलस्ट इवेंट में क्या-क्या होगा लॉन्च? 12

आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स ऐपल के प्रीमियम मॉडल हो सकते हैं. ये टाइटेनियम फ्रेम और ब्रश्ड फिनिश के साथ आ सकते हैं. इसे सिल्वर, ब्लैक और ब्लू कलर में पेश किया जा सकता है. ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकते हैं. खबर है कि iPhone 15 Pro की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 91,000 रुपये) होगी. वहीं, iPhone 15 Pro Max की अमेरिका में शुरुआती कीमत 1,299 डॉलर (लगभग 107,600 रुपये) है.

Also Read: Apple Wanderlust 2023: घर बैठे ऐसे देखें ऐपल का लाइव इवेंट, जानें कौन से गैजेट्स होंगे लॉन्च
Apple event 2023: नये आईफोन, वॉच, ओएस... ऐपल वंडरलस्ट इवेंट में क्या-क्या होगा लॉन्च? 13

Apple Watch Series 9 – ऐपल की यह वॉच S9 चिप के साथ आ सकती है. चर्चा है कि सीरीज 9 एक नयी चिप के साथ आ सकती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो यह नयी A सीरीज चिप पर बेस्ड होगी, जो आने वाली वॉच की परफॉर्मेंस को ठीक कर सकती है. ऐपल वॉच सीरीज 9 दो साइज – 41mm और 45mm में आ सकती है.

Apple event 2023: नये आईफोन, वॉच, ओएस... ऐपल वंडरलस्ट इवेंट में क्या-क्या होगा लॉन्च? 14

Apple Watch Ultra 2 – लीक्ड रिपोर्ट्स की मानें, तो ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 का डिजाइन अपने पिछली वॉच की ही तरह है, जो 49mm साइज के साथ आ सकती है. चर्चा है कि 2nd जनरेशन की वॉच अल्ट्रा में वॉच सीरीज 9 जैसी ही चिप हो सकती है.

Apple event 2023: नये आईफोन, वॉच, ओएस... ऐपल वंडरलस्ट इवेंट में क्या-क्या होगा लॉन्च? 15

iPhone 15 को USB टाइप C पोर्ट के साथ पेश किये जाने की चर्चा जोरों पर है. ऐसा ही AirPods प्रो के साथ भी हो सकता है. ये पिछले साल लॉन्च हुए AirPods Pro सेकेंड जेनरेशन की ही तरह होगा, लेकिन इनमें लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB-C पोर्ट दिया जा सकता है.

Apple event 2023: नये आईफोन, वॉच, ओएस... ऐपल वंडरलस्ट इवेंट में क्या-क्या होगा लॉन्च? 16

iOS 17 और WatchOS 9 – ऐपल इवेंट में आईफोन 15 के लिए iOS 17 को भी पेश किया जाएगा. इस लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट से पुराने आईफोन में भी खास फीचर्स जुड़ जाएंगे. वहीं, ऐपल अपने पुराने वॉच मॉडल के लिए वॉचOS अपडेट को भी पेश कर सकती है.