मुख्य बातें

Tech News Today 8 May Updates in Hindi: Google Facebook WhatsApp Twitter ChatGPT स्वीडन के कॉलर आईडेंटिफायर ऐप ‘ट्रूकॉलर’ के यूजर्स की संख्या भारत में 25 करोड़ को पार कर गई है. कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ एलन मामेदी का मानना है कि कंपनी के लिए भारत में अब भी वृद्धि की बहुत गुंजाइश है. गूगल पिक्सल 7a इसी सप्ताह भारत में लॉन्च होनेवाला है. इस फोन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इस फोन से जुड़ी सामने आयी अब तक की खास बातें हम आपको बताते हैं. आज टेक जगत में क्या हलचल है? ऑटो इंडस्ट्री में क्या कुछ नया हो रहा है? टेक ऐंड ऑटो सेक्टर की दिनभर की बड़ी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ.