मुख्य बातें

Tech and Auto News Today Updates – साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी हर दिन हमारी जिंदगी आसान बनाती जा रही है. अब बैंक से पैसे निकालने को ही ले लें. पहले बैंकों से पैसे निकालने के लिए लंबी लाइन लगती थी. इसके बाद एटीएम आया. उसके बाद UPI बेस्ड पेमेंट ने लोगों की राह आसान बना दी. अब नयी टेक्नोलॉजी आयी है, जिसमें आपको UPI, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी. आप केवल अपना चेहरा दिखाकर पेमेंट कर सकते हैं. Airtel Payment Bank ने यह सर्विस शुरू की है.