मुख्य बातें

Tech & Auto News Updates: टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने एनुअल इवेंट Google I/O 2023 में अपने नये फोन Pixel 7a को लॉन्च कर दिया है. Pixel 7a के साथ ही, कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल फोन Pixel Fold भी लॉन्च किया है. इसके अलावा पिक्सल टैबलेट भी लॉन्च हुआ है. इन सबके अलावा, आज टेक जगत में क्या हलचल है? ऑटो इंडस्ट्री में क्या कुछ नया हो रहा है? टेक ऐंड ऑटो सेक्टर की दिनभर की बड़ी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…