dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
Meta Subscription Plan: ट्विटर के बाद अब मेटा ने भी अपने प्लैटफॉर्म्स पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन फीचर को जोड़ने की तैयारी कर ली है. यह ब्लू टिक फीचर आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ही प्लैटफॉर्म्स पर देखने को मिल जाएगा.
Price: अगर आप सोच रहे हैं कि इस फीचर के लिए आपको कितने रुपये चुकाने पड़ेंगे तो बता दें फेसबुक और इंस्टाग्राम वेब के लिए 992 रुपये, और फेसबुक और इंस्टाग्राम के मोबाइल वर्जन के लिए 1,240 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं.
Separate Subscription: जानकारी के लिए बता दें मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम चैनल के माध्यम से नए सब्सक्रिप्शन प्लान का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि- फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ही यूजर्स को इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन इनके लिए यूजर्स को अलग-अलग सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा.
Age: अगर आप सोच रहे हैं कि इस सर्विस का फायदा कौन उठा सकते हैं तो बता दें, इसका फायदा उठाने के लिए यूजर की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. ऐज वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को सरकारी आईडी भी जमा करना पड़ सकता है.
Rollout: कंपनी ने शुरूआती दौर में इस फीचर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए लॉन्च करने वाली है. लेकिन, आने वाले कुछ ही समय में यह फीचर बाकी देशों तक भी पहुंचा दिया जाएगा.
Expectations: इस सुब्स्क्रिप्शन फीचर को लॉन्च करने के पीछे कंपनी को मोटी कमाई की उम्मीद है. अब यह देखने की बात होगी की यूजर्स इस फीचर को किस हद तक अपनाते हैं.