dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 10.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 16.94 लाख रुपये हो जाती है. इस एसयूवी Car की कीमत ही वो वजह है जिसके चलते इसे पसंद करने वाले कई लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं. अगर आप भी बजट कम होने के चलते इसे खरीद नहीं सके हैं, तो यहां जान लीजिए इस एसयूवी के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले उन ऑफर्स की डिटेल जिसमें आप इसे आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकेंगे.
सेकंड हैंड महिंद्रा थार पर मिलने वाली पहली सस्ती डील OLX वेबसाइट पर दी गई है. यहां थार का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन गुरुग्राम, हरियाणा का है. इस एसयूवी के लिए सेलर की तरफ से कीमत 4 लाख रुपये रखी गई है और इसे खरीदने पर ग्राहक को फाइनेंस प्लान की सुविधा भी मिल जाएगी.
Used Cars Offers: 2016 मॉडल Thar की कीमत 6.10 लाखयूज्ड महिंद्रा थार पर मिलने वाले ऑफर्स में दूसरी डील DROOM वेबसाइट पर मौजूद है. यहां हरियाणा रजिस्ट्रेशन वाली थार का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 6.10 लाख रुपये रखी गई है. इस एसयूवी को खरीदने के लिए ग्राहक के लिए आसान डाउन पेमेंट वाला फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा.
Used Cars Offers: 2017 मॉडल Thar की कीमत 7 लाख रुपयेमहिंद्रा थार सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाली आज की तीसरी और आखिरी डील CARTRADE वेबसाइट पर अपलोड की गई है. यहां दिल्ली नंबर वाली थार का 2017 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है जिसकी कीमत 7 लाख रुपये रखी गई है. इस एसयूवी को खरीदने पर ग्राहक को फाइनेंस प्लान की सुविधा भी मिल जाएगी.
Mahindra Thar Featuresथार को तीन ट्रिम स्तरों में पेश किया जाता है: AX, LX और AX7. AX ट्रिम सबसे बुनियादी है और इसमें स्टील के पहिये, एक बेसिक इंफोटेनमेंट सिस्टम और मैनुअल ट्रांसमिशन शामिल हैं. LX ट्रिम में अलॉय व्हील, एक बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं. AX7 ट्रिम सबसे उन्नत है और इसमें एक एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पावर सनरूफ और कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं. थार को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है: एक 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन और एक 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन. पेट्रोल इंजन 150 हॉर्सपावर और 300 एनएम का टॉर्क पैदा करता है, जबकि डीजल इंजन 130 हॉर्सपावर और 300 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है.
Also Read: Mahindra Thar-5 डोर की स्पाई तस्वीर वायरल, बड़ी इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कई नए फीचर्स