SBI WhatsaApp Banking Service: State Bank Of India (SBI) देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क है. SBI ने हाल ही में अपने कस्टमर्स की सहूलियत का ध्यान रखते हुए एक नई सर्विस की शुरुआत की. इस सर्विस की मदद से अब कस्टमर्स को अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. अब कस्टमर्स घर बैठे ही WhatsApp की मदद से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकेंगे. SBI ने अपने WhatsApp Banking Service की शुरुआत कर दी है और इसकी मदद से कस्टमर्स को किसी भी बैंकिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी बल्कि सारा काम WhatsApp की मदद से ही किया जा सकेगा. SBI ने अपने इस नयी सर्विस की जानकारी देते हुए बताया कि अब कस्टमर्स घर पर ही WhatsApp Banking service की मदद से Bank Balance और Mini Statement की जानकारी ले सकेंगे. इसके लिए कस्टमर्स को न ही किसी ऐप को डाउनलोड करना होगा और न ही बैंक जाने की जरुरत होगी. आपको बता दें इस सर्विस के आने के बाद अब कस्टमर्स कई और सर्विसेज का फायदा उठा सकेंगे.