dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
Jio USP Studios Tie-Up : देश के सबसे बड़े दूरसंचार परिचालक रिलायंस जियो ने बच्चों की सामग्री की पेशकश के लिए यूएसपी स्टूडियो के साथ गठजोड़ किया है. यूएसपी स्टूडियो खासतौर से बच्चों के लिए कंटेंट तैयार करती है.
यूएसपी स्टूडियो ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी से जियो के उपयोगकर्ताओं के पास शिक्षा और मनोरंजन वाले आठ ऐप तक पहुंच होगी. इन ऐप में किड्स फर्स्ट, किड्स टीवी इंडिया, जूनियर स्क्वाड किड्स सॉन्ग, टॉप नर्सरी राइम्स, किड्स चैनल इंडिया, बॉब द ट्रेन, लिटिल ट्रीहाउस राइम्स और फार्मीज नर्सरी राइम्स शामिल हैं.
बताते चलें कि मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले दिनों आयोजित अपनी एजीएम में जियो टीवी प्लस लॉन्च किये जाने का ऐलान किया था. इस सेवा के जरिये कंपनी यूजर्स के टीवी देखने का अंदाज बदलने वाली है.
इसकी खास बात यह है कि जियो टीवी प्लस खास किस्म की तकनीक पर काम करता है. इसमें दिये गए जियो रिमोट से आप आसानी से अपना फेवरिट कॉन्टेंट सर्च कर सकते हैं. जियो टीवी में हर जॉनर के प्रोग्राम मिलेंगे और इन्हें वॉइस कमांड देकर भी सर्च किया जा सकता है.
Also Read: Jio TV Plus : रिलायंस की जियो टीवी प्लस क्या है? इसके फायदे और फीचर्स जान खुश हो जाएंगे आप