dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
Redmi Smart Tv Max 98 Inch launched: Xiaomi कंपनी ने नया रेडमी टीवी Redmi Smart TV Max को 98 इंच के बड़े डिस्प्ले साइज के साथ लॉन्च किया है.
इस टीवी की कीमत 19,999 युआन यानी लगभग 2,15,000 रुपये है. इस टीवी में 98 इंच स्क्रीन, 4K UHD जैसे फीचर्स दिये गए हैं.
रेडमी स्मार्ट TV मैक्स में 98 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है. यह टीवी 85 पर्सेंट NTSC के साथ 192 डायनैमिक बैकलाइट जोन, 12nm प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
कंपनी का दावा है कि यह टीवी खरीदने वालों को 1 ऑन 1 प्रफेशनल कस्टमर केयर सर्विस मिलेगी. इस टीवी की पहली सेल 9 अप्रैल को है. इस टीवी को Xiaomi Mall और Xiaomi Home पर खरीदा जा सकेगा.