dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
मुख्य बातें
Redmi 9 First Sale Today, Redmi 9 on Amazon, Redmi 9 Sale Live Updates, Redmi 9 Sale, Price, Specifications: Redmi 9 स्मार्टफोन की आज पहली सेल है. पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुए इस फोन को आज दोपहर 12 बजे से अमेजन और mi.com से खरीदा जा सकता है. बजट सेगमेंट का यह स्मार्टफोन दो रियर कैमरे और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है. 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है. शाओमी रेडमी 9 हैंडसेट के स्पेसिफिकेशंस क्या हैं और इसकी पहली सेल में क्या ऑफर्स मिल रहे हैं, आइए जानें-