Redmi 12 Launch Date Announced: शाओमी आने वाले कुछ ही दिनों में अपने लेटेस्ट बजट फ्रेंडली रेडमी 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसके डेट्स की घोषणा भी कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इसे आगामी 1 अगस्त के दिन भारत में लॉन्च करेगी. शाओमी इंडिया ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट लाइव की शुरुआत की है जो इस स्मार्टफोन के कुछ मुख्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को हाईलाइट करती रहती है. ऐसे में अगर आप भी बजट में अपने लिए रेडमी की एक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में क्रिस्टल ग्लास डिजाइन और ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसे कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं.


Redmi 12 Expected Specifications

Redmi 12 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इसमें कंपनी एक बड़ा 6.79 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे सकती है. यह डिस्प्ले 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. रिपोर्ट्स की माने तो इसके फ्रंट में ही पंच होल कटआउट डिजाइन वाला सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 12nm चिपसेट दे सकती है. वहीं, स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन आउट ऑफ दी बॉक्स Android 13 के साथ आता है. Redmi 12 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP, अल्ट्रा वाइड कैमरा 8MP का और मैक्रो सेंसर 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसके फ्रंट में 8MP का शूटर दिया जा सकता है.

खास होगा इसका डिजाइन

इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी खास होने वाला है. कंपनी द्वारा जारी टीज़र के अनुसार यह स्मार्टफोन सिल्वर कलर में लॉन्च किया जाने वाला है. केवल यहीं नहीं, इस स्मार्टफोन में स्काई ब्लू और मिडनाईट ब्लैक कलर का ऑप्शन भी दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश भी देखने को मिलने वाला है.