dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
PM Modi, Sonu Sood, Virat Kohli, Twitter Engagement Rankings: सोशल मीडिया एनालिटिक्स फर्म Twitteet ने हाल ही में अक्तूबर 2020 की ट्विटर इंगेजमेंट रिपोर्ट जारी की है. Twitteet की इस रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) और बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की ट्विटर एंगेजमेंट पिछले महीने सबसे ज्यादा रही.
ट्वीटीट ने अपनी इंगेजमेंट रिपोर्ट 20 कैटेगरीज में जारी की है, जिनमें राजनेता, पत्रकार, बिजनेस लीडर्स, फाउंडर और इन्वेस्टर्स, खिलाड़ी, शेफ, लेखक, कॉमेडियन और मूवी स्टार्स शामिल हैं. इस रिपोर्ट में अक्तूबर महीने में इन कैटेगरीज के यूजर्स के अकाउंट पर इंगेजमेंट के बारे में जानकारी दी गई है.
पॉलिटिक्स में पीएम मोदी के बाद राहुल गांधी
पॉलिटिक्स कैटेगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर इंगेजमेंट सबसे ज्यादा 7.2 मिलियन रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 3.5 मिलियन इंगेजमेंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीसरे नंबर और प्रियंका गांधी चौथे नंबर पर हैं.
Also Read: Twitter ने लॉन्च किया Topics फीचर, ऐसे करें यूज
नीतीश से आगे तेजस्वी
रिपोर्ट के मुताबिक, राजद नेता तेजस्वी यादव का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. तेजस्वी यादव के अकाउंट का इंगेजमेंट 1.24 मिलियन रहा है, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्विटर हैंडल पर 1,33,879 रहा है. टॉप 10 राजनेताओं की लिस्ट में भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा 8वें नंबर पर हैं. इनका ट्विटर इंगेजमेंट 1.1 मिलियन रहा है, वहीं डॉक्टर कुमार विश्वास के हैंडल पर 1.2 मिलियन इंगेजमेंट रहा.
सोनू सूद ने सलमान, शाहरुख और अक्षय को पीछे छोड़ा
कोरोनावायरस महामारी के दौर में सबसे ज्यादा ट्विटर यूज करने के मामले में सोनू सूद का नाम सामने आया है, जिन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स को ट्विटर एंगेजमेंट में पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख खान के ट्विटर हैंडल पर 41.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं. जबकि सोनू के महज 4.6 मिलियन. इसके बावजूद सोनू ने 2.4 मिलियन एंगेजमेंट के साथ बॉलीवुड स्टार्स की लिस्ट में बाजी मारी. बात सोनू की करें, तो वे प्रवासियों, स्टूडेंट्स और जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार ट्विटर का ही यूज कर रहे हैं.
बॉलीवुड से कौन कौन टॉप पर
मूवी स्टार्स वाली लिस्ट में शाहरुख खान 7.3 लाख एंगेजमेंट के साथ दूसरे नंबर पर जबकि अक्षय कुमार 6.72 लाख एंगेजमेंट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. अनुपम खेर को 4.2 लाख एंगेजमेंट के साथ चौथे और रितेश देशमुख 4.2 लाख एंगेजमेंट के साथ 5वें नंबर पर हैं. पूजा हेगड़े ने भी टॉप 10 में जगह बनायी है, उनका एंगेजमेंट 2.51 लाख है.
Also Read: Facebook ले रहा Artificial Intelligence की मदद, आपत्तिजनक कंटेंट पर जल्द लगेगी लगाम