dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
PhonePe यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है. अगर आप भी मोबाइल रिचार्ज के लिए फोनपे यूज करते हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि अब इसके लिए आपको पैसे देने होंगे. डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे ट्रांजैक्शन के लिए फीस लेनी शुरू कर दी है.
ऑनलाइन पेमेंट एप्लिकेशन PhonePe ने 50 रुपये से ज्यादा के मोबाइल रिचार्ज के लिए ट्रांजैक्शन पर प्रॉसेसिंग फीस लेनी शुरू कर दी है. यह फीस यूपीआई के जरिये रिचार्ज करने पर भी लगेगी. वहीं, PhonePe दूसरे कंपनियों की तरह क्रेडिट कार्ड्स के जरिये की गई पेमेंट्स के लिए प्रॉसेसिंग फीस भी ले रहा है.
Also Read: LPG सिलेंडर पर 900 रुपये की छूट के साथ लोन सुविधा भी उपलब्ध, Paytm लाया खास ऑफर
PhonePe ने 50 रुपये से ज्यादा के मोबाइल रिचार्ज के लिए हर ट्रांजैक्शन पर 1 रुपये से 2 रुपये के बीच प्रॉसेसिंग फीस लेना शुरू कर दिया है. वहीं, GooglePay, Paytm और Amazon जैसे बाकी कंपीटिटर्स ने फ्री सर्विस देना जारी रखा है.
PhonePe ने इस बारे में कहा है, रीचार्ज पर हम एक बहुत छोटे पैमाने पर एक्सपेरिमेंट चला रहे हैं, जहां कुछ यूजर्स मोबाइल रिचार्ज के लिए पेमेंट कर रहे हैं. 50 रुपये से कम के रीचार्ज पर कोई फीस नहीं लगती है. 50 रुपये और 100 रुपये के बीच के रीचार्ज पर 1 रुपये और 100 रुपये से ऊपर के रीचार्ज पर 2 रुपये चार्ज किये जा रहे हैं.
Also Read: Paytm लाया 50 करोड़ रुपये पाने का मौका, हर ट्रांजैक्शन पर मिलेगा Cashback