dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
Paytm Music Soundbox : पेटीएम ने भारत में पॉकेट साउंडबॉक्स और पेटीएम म्यूजिक साउंडबॉक्स लॉन्च किया है. यह एक 4जी एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम है, जो अपनी तरह का एकमात्र पहला पोर्टेबल डिवाइस है. वर्तमान समय में पेटीएम साउंडबॉक्स मौजूद है, लेकिन इसमें म्यूजिक का विकल्प नहीं था, जिसे पेटीएम ने पूरा कर दिया है. इसी के साथ पेटीएम की तरफ से नया पॉकेट साउंडबार जल्द ही मार्केट में आयेगा.
पेटीएम म्यूजिक साउंडबॉक्स एक स्पीकर की तरह काम करता है. यह भुगतान का नोटिफिकेशन देता है. इसे ब्लूटूथ से अपने फोन से भी कनेक्ट करके म्यूजिक सुना जा सकेगा. साथ में 4 वाट का दमदार स्पीकर भी इस साउंडबार में मिलेगा. अभी तक यह साउंडबार अभी तक यूजर्स को इंस्टैंट पेमेंट का ऑडियो अलर्ट देता है. इसमें 5 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ भी उपलब्ध होगी. इसमें 4जी कनेक्टिविटी भी मिलती है. साथ ही इसे आप अंधेरे में टॉर्च के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Also Read: Paytm पर मिलेगा श्रीराम फाइनेंस का लोन, NBFC के साथ कंपनी ने की यह डील
डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम का संचालन करने वाली वित्त प्रौद्योगिकी कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने सरकार से भुगतान उपकरणों को भी उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के दायरे में लाने की मांग की है.
पेटीएम के संस्थापक शर्मा ने भुगतान साउंडबॉक्स के दो नये मॉडल पेश करते हुए कहा कि भारत सेवा क्षेत्र के दबदबे वाली अर्थव्यवस्था है और रोजगार सृजन के लिए यहां पर विनिर्माण की दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है. डिजिटल भुगतान की पुष्टि के संदेश साउंडबॉक्स उपकरण पर सुनाई देते हैं. दुकानदारों को साउंडबॉक्स से पता चल जाता है कि उन्हें भुगतान राशि मिल गई है. शर्मा ने कहा कि पेटीएम ने घरेलू स्तर पर भी भुगतान साउंडबॉक्स का उत्पादन शुरू कर दिया है जबकि आयातित उत्पाद की तुलना में इस पर अधिक कर लगता है.
उन्होंने कहा कि डिजिटल भुगतान से जुड़े सॉफ्टवेयर का विकास देश में ही होता है लेकिन इससे संबंधित उपकरणों को चीन से आयात करने से देश प्रौद्योगिकी का पूरा लाभ उठाने से वंचित रह जा रहा है. शर्मा ने कहा, जब साउंडबॉक्स को विदेश से मंगाया जाता है तो उस पर कोई शुल्क नहीं लगता है लेकिन हमें घरेलू उत्पादन पर शुल्क देना पड़ता है. मेरा सरकार से अनुरोध है कि भुगतान से संबंधित उपकरणों के लिए भी पीएलआई योजना की घोषणा की जाए.