dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
Mark Zuckerberg vs Elon Musk : मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने 11 साल में पहला ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने ट्विटर के मालिक एलन मस्क को ट्रोल करने की कोशिश की है. मार्क जकरबर्ग ने यह ट्वीट अपना नया सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म थ्रेड्स लॉन्च करने के बाद किया है. मेटा के इंस्टाग्राम पर आधारित टेक्स्ट शेयरिंग यह ऐप काफी हद तक ट्विटर के जैसा ही है और यह एलन मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट काे टक्कर देनेवाला बताया जा रहा है.
मार्क जुकरबर्ग ने 11 साल बाद किया यह ट्वीट
मार्क जुकरबर्ग ने 100 से ज्यादा देशों में थ्रेड्स ऐप लॉन्च किया है. यह ट्विटर के जैसा एक ऐप है जिस पर कंपनी जनवरी से काम कर रही थी. इस ऐप को लॉन्च करने के बाद मार्क जुकरबर्ग ने 11 साल बाद ट्विटर पर एक ट्वीट किया है. वैसे तो मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ट्विटर पर 2009 से हैं. ऐसे में कहें तो वह नाममात्र के ट्विटर यूजर हैं. वे इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं. इससे पहले जुकरबर्ग ने आखिरी ट्वीट 18 जनवरी 2012 में किया था.
Also Read: Meta ने लॉन्च किया Twitter को टक्कर देनेवाला ऐप Threadsट्विटर पर ट्रेंड कर रहा थ्रेड्स
100 से ज्यादा देशों में थ्रेड्स ऐप लॉन्च करने के बाद मार्क जुकरबर्ग ने 11 साल बाद ट्विटर पर एक ट्वीट किया है. ट्विटर पर मार्क जुकरबर्ग का अकाउंट वेरिफाइड नहीं है. इसका मतलब यह है कि उन्होंने सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदा है. मेटा के मालिक को ट्विटर पर 5 लाख 80 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, जबकि वह खुद 759 लोगों को फॉलो करते हैं. 6 जुलाई को उन्होंने ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें दो स्पाइडरमैन नजर आ रहे हैं. उनके इस ट्वीट को 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और ट्विटर पर थ्रेड्स भी ट्रेंड कर रहा है.
— Mark Zuckerberg (@finkd) July 6, 2023