Mann Ki Baat 100 Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड (100th Episode of Mann Ki Baat) रविवार 30 अप्रैल को प्रसारित होगा. वैसे तो हर महीने के अंतिम रविवार को यह प्रोग्राम प्रसारित होता है, लेकिन इस बार 100वां एपिसोड होने की वजह से यह खास है. ‘मन की बात’ कार्यक्रम का यह एपिसोड मील का पत्थर स्थापित करेगा, इसलिए इसकी खास तौर पर चर्चा है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें, साथ ही यह भी कि आप यह कार्यक्रम कब कहां और कैसे देख-सुन सकते हैं-

‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड : कहां और कैसे सुन सकते हैं प्रोग्राम ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को आप ऑल इंडिया रेडियाे, डीडी न्यूज और नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर सुन सकते हैं. हिंदी में ब्रॉडकास्ट के बाद आकाशवाणी द्वारा इस कार्यक्रम का क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारण किया जाएगा. इसके साथ ही, आप मन की बात के ट्विटर हैंडल पर भी कार्यक्रम से जुड़े अपडेट्स देख सकते हैं.

Also Read: Elon Musk ट्विटर पर करने लगे PM Modi को फॉलो, क्या Tesla भारत आ रही है? ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड : कब होगा प्रसारण ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण 30 अप्रैल (रविवार) को सुबह 11 बजे से किया जाएगा. सामान्य तौर पर भी इस कार्यक्रम का प्रसारण हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे होता है. इस दौरान पीएम मोदी देश को लोगों से चर्चा करते हैं. विचारों और सुझावों पर अपनी बात कहते हैं और देश की जनता से राय लेते हैं.

100वें एपिसोड को लेकर अभूतपूर्व जनसंपर्क कार्यक्रम

मन की बात के 100वें एपिसोड को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने खास तैयारियां की हैं. हर विधानसभा में लगभग 100 स्थानों पर इस कार्यक्रम को को सुनने की व्यवस्था की जा रही है. भाजपा का उद्देश्य 100वें एपिसोड के मौके पर अभूतपूर्व जनसंपर्क कार्यक्रम बनाने का है. मन की बात के 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने की बागडोर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वयं संभाल रखी है.

मन की बात : 2014 में हुई शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम 2014 में शुरू हुआ था. केंद्र में पहली बार सरकार बनाने के बाद पीएम मोदी ने आकाशवाणी पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के जरिये देश के कोने-कोने में बेहतरीन काम कर रहे लोगों के बारे में चर्चा करते हैं. इसके साथ ही वह हर कार्यक्रम से पहले लोगों से सुझाव भी मांगते हैं. पीएम मोदी ने खुद बताया है कि वह मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर बहुत उत्साहित हैं.