dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) 15 अगस्त, 2022 को 3 नयी बॉर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट पेश करनेवाली है. यूटिलिटी व्हीकल्स (UV) निर्माता घरेलू कंपनी नये ईवी पेश करने से पहले, महिंद्रा 27 जून, 2022 को नई पीढ़ी के स्कॉर्पियो एन को लॉन्च करेगी. नयी बॉर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट के नये मॉडल डेडिकेटेड स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर आधारित होंगे, जिनसे ब्रांड के भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहनों की झलक दिखेगी. महिंद्रा के मुख्य डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस ने आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी को दिखाते हुए एक नया टीजर जारी किया है. यह मॉडल महिंद्रा की बॉर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज का हिस्सा होगा, जिससे अगस्त 2022 को पर्दा उठाया जाएगा. इन कॉन्सपेप्ट को यूके स्थित नये डिजाइन स्टूडियो द्वारा डिजाइन किया गया है. टीजर से पता चलता है कि महिंद्रा एक कॉम्पैक्ट एसयूवी, एक मिड-साइज की एसयूवी और एक एसयूवी कूपे काे पेश कर सकती है. लेटेस्ट टीजर वीडियो में एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे दिखाया गया है, जो ब्रांड की XUV900 एसयूवी कूपे हो सकती है.