dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
Mahindra Releases New Teaser Video Of New Scorpio-N SUV: देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी स्कॉर्पियो (Scorpio N) का नया अवतार लॉन्च करने के लिए तैयार है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 27 जून 2022 को लॉन्च से पहले नयी स्कॉर्पियो-एन एसयूवी का एक और टीजर जारी किया है. नये टीजर वीडियो से इस बात का पता चलता है कि नयी 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन अपने सेगमेंट में सबसे ऊंची कमांड सीटिंग के साथ आयेगी. बता दें कि महिंद्रा की नवीनतम स्कॉर्पियो-एन की डिजाइन लैंग्वेज को पहले की तुलना में पूरी तरह से बदल दिया गया है और इसमें एलईडी हेड लाइट यूनिट, एलईडी डीआरएल, एक नया फ्रंट ग्रिल, अधिक स्पष्ट बंपर और एक नया अलॉय व्हील डिजाइन मिलेगा.