Lava ने लॉन्च किया अपना पहला पेमेंट एप,बिना इंटरनेट के कर सकेंगे भुगतान
भारत की स्मार्टफोन निर्माता कपंनी लावा ने अपना पहला पेमेंट एप लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही लावा ने डिजिटल पेमेंट सेक्टर में कदम रख दिया है. लावा के इस डिजिटल पेंमेट एप एक अच्छी खासियत है कि यूजर इस पर बिना इंटरनेट के पैसा ट्रांसफर कर सकते है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/laavaa-ne-phiicr-phon-ke-lie-loNnc-kiyaa-pemeNtt-aip.jpg)
भारत की स्मार्टफोन निर्माता कपंनी लावा ने अपना पहला पेमेंट एप लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही लावा ने डिजिटल पेमेंट सेक्टर में कदम रख दिया है. लावा के इस डिजिटल पेमेंट एप एक अच्छी खासियत है कि यूजर इस पर बिना इंटरनेट के पैसा ट्रांसफर कर सकते है.
देश में अब ज्यादातर यूजर ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन इंटरनेट के माध्यम से करते है. वहीं कपंनी ने दावा किया कि इस एप को महत्वपूर्ण मानकों के साथ पेश किया है.
लावा ने कहा है कि नए फीचर फोन में इस पेमेंट एप का सपोर्ट मिलेगा. लेकिन यूजर को कपंनी के आधिकारिक सर्विस सेंटर पर जाकर इस एप को अपडेट या डाउनलोड कर सकते है.
लावा पे पेंमेट एप को इस्तेमाल करना बहुत आसान है. यूजर को रिसीवर का मोबाइल नबंर, बैकं अकाउंट नबंर और अमाउंट डालना होगा. इसके बाद ऑंथेटिकेशन के लिए पास कोड बताना होगा. इसके बाद पेमेंट पूरा करने के लिए यूजर को यूपीआई आईडी भी बतानी होगी.प्रोसेस पूरा होने पर सेंडर और रिसीवर दोनों को एसएमएस मिल जाएगा. कंपनी का कहना है कि यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के अपना बैंक अकाउंट बैलेंस भी जान पाएंगे