dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
Instagram, Facebook Down : सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक में गुरुवार की रात हुई तकनीकी समस्या से दुनियाभर में इन दोनों सोशल प्लेटफॉर्म का सर्वर डाउन हो गया. इसके बाद पूरी दुनिया में यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन होने के बाद इनके यूजर्स अपने अकाउंट्स लॉग इन ही नहीं कर पा रहे थे. न्यूज फीड लोड करने की समस्या भी आ गई.
इन दोनों सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के सर्वर डाउन होने से लोग ट्विटर का रुख किया. तमाम यूजर्स ट्विटर पर #instagramdown और #facebookdown हैशटैग्स के साथ धड़ाधड़ ट्वीट्स करने लग गए और साथ में फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट में आ रही समस्याओं के बारे में बताया. लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन होने की पुष्टि करने के लिए लोग ट्विटर पर आ गए हैं.
दरअसल, भारत और दुनिया के अन्य देशों में यूजर्स एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर इंस्टाग्राम और फेसबुक ऐक्सेस नहीं कर पा रहे थे. दोनों प्लेटफॉर्म्स पर यह तकनीकी समस्या रात 11 बजे के बाद आयी. यूरोप और उत्तरी अमेरिका में भी इनके यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि बाद में यह समस्या ठीक हो गई. इसे सुलझाने में करीब एक घंटे का समय लगा.