Jio-BP: जियो-बीपी ने लॉन्च किया 20 फीसदी इथेनॉल मिक्स वाला पेट्रोल – E20
20% इथेनॉल मिक्स पेट्रोल बाजार में उतारने वाली जियो-बीपी देश की पहली कंपनी है. E20 पेट्रोल अभी जियो-बीपी के चुनिंदा पेट्रोल पंप्स पर मिलेगा और और जल्द ही यह जियो-बीपी के सभी पंप्स पर उपलब्ध होगा.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Jio-BP-1024x576.jpg)
Jio-BP E20 Petrol : रिलायंस और बीपी के संयुक्त उद्यम जियो-बीपी ने E20 पेट्रोल को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जैसा कि नाम से ही जाहिर है E20 पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल मिक्स किया गया है. 20% इथेनॉल मिक्स पेट्रोल बाजार में उतारने वाली जियो-बीपी देश की पहली कंपनी है. E20 पेट्रोल अभी जियो-बीपी के चुनिंदा पेट्रोल पंप्स पर मिलेगा और और जल्द ही यह जियो-बीपी के सभी पंप्स पर उपलब्ध होगा.
दरअसल, केंद्र सरकार देश की तेल आयात लागत को कम करने में जुटी है. ऊर्जा सुरक्षा, कम कार्बन उत्सर्जन, बेहतर वायु गुणवत्ता, आत्मनिर्भरता, पराली जैसी अवशेषों का उपयोग और किसानों की आय बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने पेट्रोल में इथेनॉल मिक्स करने के लिए गाइडलाइन जारी की थी. जियो-बीपी का E20 पेट्रोल देश की ऊर्जी सुरक्षा और सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप है.
Also Read: Hero Electric ने बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग सुविधा के लिए Jio-BP से हाथ मिलाया
ईंधन और मोबिलिटी का भारतीय बाजार तेजी से बढ़ रहा है. अगले 20 वर्षों तक इसके दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ईंधन बाजार होने की उम्मीद है. जियो-बीपी मोबिलिटी स्टेशनों को इस बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है.
Also Read: Zomato के इलेक्ट्रिक डिलीवरी वाहनों को Jio-BP देंगे मोबिलिटी सर्विस