26.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:12 pm
26.1 C
Ranchi
HomeAutomobileInstagram की गलती बताने पर जयपुर बॉय को मिला 38 लाख का...

Instagram की गलती बताने पर जयपुर बॉय को मिला 38 लाख का इनाम, जानें कैसे हुआ ये

- Advertisment -

जयपुर: जयपुर के एक छात्र नीरज शर्मा को करोड़ों लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए इंस्टाग्राम से 38 लाख रुपये का इनाम मिला है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शर्मा को इंस्टाग्राम में एक बग मिला जिसके कारण किसी भी उपयोगकर्ता के खाते में बिना लॉगिन और पासवर्ड के थंबनेल बदला जा सकता है. शर्मा ने इस गलती के बारे में इंस्टाग्राम और फेसबुक को जानकारी दी और इसे सही पाए जाने पर इस काम के लिए 38 लाख रुपये का नीरज शर्मा को इनाम दिया गया.

क्या है इंस्टाग्राम की त्रुटि

इस बारे में शर्मा ने बताया कि फेसबुक के इंस्टाग्राम में एक बग था, जिसके जरिए रील का थंबनेल किसी भी अकाउंट से आसानी से बदला जा सकता था और खाताधारक का पासवर्ड कितना भी मजबूत क्यों न हो, इसे बदलने के लिए खाते की मीडिया आईडी की आवश्यकता ही काफी थी.

इंस्टाग्राम की रिपोर्ट फेसबुक को भेजा

नीरज ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में मैंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में खराबी ढूंढनी शुरू कर दी थी. काफी मशक्कत के बाद 31 जनवरी की सुबह मुझे इंस्टाग्राम की (बग) गलती के बारे में पता चला. इसके बाद मैंने रात में इंस्टाग्राम पर इस गलती के बारे में फेसबुक को रिपोर्ट भेजी और तीन दिन बाद उनसे जवाब मिला. जिसमें में मुझे एक डेमो साझा करने के लिए कहा गया.

Also Read: Instagram ने पेरेंट्स के लिए रॉलआउट किया मॉनिटरिंग टूल, जानें- कैसे आयेगा आपके काम?
38 लाख का मिला इनाम

नीरज शर्मा ने थंबनेल बदलकर पांच मिनट में उन्हें गलती दिखाई. उन्होंने उसकी रिपोर्ट को मंजूरी दे दी और 11 मई की रात को उसे फेसबुक से एक मेल मिला जिसमें उन्होंने बताया कि उसे 45,000 डॉलर (करीब 35 लाख रुपये) का इनाम दिया गया है. वहीं, इनाम देने में चार महीने की देरी के एवज में फेसबुक ने बोनस के तौर पर 4500 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) भी दिए.

जयपुर: जयपुर के एक छात्र नीरज शर्मा को करोड़ों लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए इंस्टाग्राम से 38 लाख रुपये का इनाम मिला है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शर्मा को इंस्टाग्राम में एक बग मिला जिसके कारण किसी भी उपयोगकर्ता के खाते में बिना लॉगिन और पासवर्ड के थंबनेल बदला जा सकता है. शर्मा ने इस गलती के बारे में इंस्टाग्राम और फेसबुक को जानकारी दी और इसे सही पाए जाने पर इस काम के लिए 38 लाख रुपये का नीरज शर्मा को इनाम दिया गया.

क्या है इंस्टाग्राम की त्रुटि

इस बारे में शर्मा ने बताया कि फेसबुक के इंस्टाग्राम में एक बग था, जिसके जरिए रील का थंबनेल किसी भी अकाउंट से आसानी से बदला जा सकता था और खाताधारक का पासवर्ड कितना भी मजबूत क्यों न हो, इसे बदलने के लिए खाते की मीडिया आईडी की आवश्यकता ही काफी थी.

इंस्टाग्राम की रिपोर्ट फेसबुक को भेजा

नीरज ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में मैंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में खराबी ढूंढनी शुरू कर दी थी. काफी मशक्कत के बाद 31 जनवरी की सुबह मुझे इंस्टाग्राम की (बग) गलती के बारे में पता चला. इसके बाद मैंने रात में इंस्टाग्राम पर इस गलती के बारे में फेसबुक को रिपोर्ट भेजी और तीन दिन बाद उनसे जवाब मिला. जिसमें में मुझे एक डेमो साझा करने के लिए कहा गया.

Also Read: Instagram ने पेरेंट्स के लिए रॉलआउट किया मॉनिटरिंग टूल, जानें- कैसे आयेगा आपके काम?
38 लाख का मिला इनाम

नीरज शर्मा ने थंबनेल बदलकर पांच मिनट में उन्हें गलती दिखाई. उन्होंने उसकी रिपोर्ट को मंजूरी दे दी और 11 मई की रात को उसे फेसबुक से एक मेल मिला जिसमें उन्होंने बताया कि उसे 45,000 डॉलर (करीब 35 लाख रुपये) का इनाम दिया गया है. वहीं, इनाम देने में चार महीने की देरी के एवज में फेसबुक ने बोनस के तौर पर 4500 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) भी दिए.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें