dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
Instagram, Facebook Messenger Down: फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम की सर्विस दुनियाभर में डाउन हो गई है. ऐसे में इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को मैसेज भेजने में मुश्किल हो रही है.
Mark Zuckerberg की कंपनी फेसबुक के स्वामित्व वाले इन दोनों सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के यूजर्स को इनके इस्तेमाल में परेशानी हो रही है. यूजर्स के अनुसार, फेसबुक मैसेंजर पर सर्वर से जुड़ने में असमर्थ होने का संदेश आ रहा है. वहीं, इंस्टाग्राम यूजर्स के संदेश लोड नहीं हो रहे.
फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम यूजर्स के अनुसार, सबसे पहले इनकी सर्विस यूरोप में डाउन हुई. इसके बाद जापान में भी दोनों ही सोशल मीडिया यूजर्स ने सर्विस डाउन होने की शिकायत की. ठीक इसके बाद भारत में भी यूजर्स को फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम यूज करने में परेशानी सामने आयी.
Also Read: Facebook Messenger के साथ मर्ज हुआ Instagram DM, मजेदार हुआ चैट एक्सपीरिएंस
फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम के सर्विस डाउन होने पर अभी तक फेसबुक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि इंस्टाग्राम और मैसेंजर, दोनों फेसबुक के स्वामित्व वाले साशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं. वहीं, ट्विटर पर यूजर्स फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं.
फेसबुक ने इस बारे में बताया कि कुछ यूजर्स को मैसेंजर, इंस्टाग्राम और उसके ऑफिस कोलैब्रेशन सर्विस वर्कप्लेस में मैसेज भेजने में परेशानी हो रही है. फेसबुक के प्रवक्ता ने बताया, हम जल्द-से-जल्द चीजों को सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं. डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, 1800 से अधिक यूजर्स को मैसेंजर जबकि 350 यूजर्स को इंस्टाग्राम पर समस्या हुई.