Hyundai-Kia कार रिकॉल के बारे में कंपनी ने कही यह जरूरी बात, आप भी जानें…
Hyundai, Kia Motors, Car Recall: कार विनिर्माता ह्युंडई ने अमेरिका में कंपनी के दो लाख से अधिक वाहन खरीदने वाले लोगों से, इनके इंजन में आग लगने के खतरे के कारण इन्हें खुले में खड़ा करने की सलाह दी है. कंपनी ने एक खास समयावधि में विनिर्मित इन वाहनों में कमी दूर करने के लिए इन्हें वापस मंगवाया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Hyundai-Kia-motors-cars-recalled.jpg)