21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:49 pm
21.1 C
Ranchi
HomeAutomobile2020 Hyundai Verna: 9.30 लाख रुपये में आया वरना सेडान का नया...

2020 Hyundai Verna: 9.30 लाख रुपये में आया वरना सेडान का नया वेरिएंट, मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

- Advertisment -

Hyundai Verna 2020 Launch price and features: ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को सेडान वरना के नया वेरिएंट लॉन्च किया. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपये से 15.09 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने बताया कि इस संस्करण का नाम ‘दि स्प्रिटेड न्यू वरना’ है और इसमें बेहतर डिजाइन, इंटेलीजेंट तकनीक, बेहतर परफॉरमेंस और नये फीचर्स पर जोर दिया गया है.

कंपनी के एमडी और सीईओ एस एस किम ने कहा वरना के नये संस्करण में भविष्य की डिजाइन, स्मार्ट संपर्क और सुपीरियर डायनामिक्स का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने बताया कि ये मॉडल बीएस-6 मानकों के अनुरूप है और 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल संस्करण और एक लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन संस्करण में उपलब्ध है.

Also Read: Hyundai की सबसे सस्ती कार BS6 इंजन के साथ लॉन्च

वरना के नये वर्जन में सेफ्टी पर भी काफी फोकस किया गया है. कंपनी में कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिये गए हैं जो ड्राइवर के साथ उसमें बैठे पैसेंजर को भी सुरक्षित बनाते हैं. कंपनी के अनुसार, नयी वरना में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, एमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक और फ्रंट पार्क असिस्ट सेंसर्स जैसे नये सेफ्टी फीचर शामिल किये गए हैं.

Also Read: 2020 Maruti Suzuki Dzire पर मिल रहा 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट

कंपनी की मिड-साइज सेडान में ह्यूंडई की वरना स्टाइलिंग, परफार्मेंस, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के लिहाज से काफी बेहतर है. नयी वरना कार में कई नये फीचर्स मिलेंगे. जैसे – फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एचडी डिस्प्ले के साथ 20.32cm टचस्क्रीन, ड्राइवर रीयर व्यू मॉनिटर, पैडल शिफ्टर, वायरलेस चार्जर और इलेक्ट्रिक सन रूफ.

Also Read: 2020 Hyundai Creta: ह्यूंदै की पॉपुलर SUV नये अवतार में लॉन्च, ये खूबियां हैं खास

इसके अलावा कंपनी की एडवांस्ड कनेक्टिविटी सॉल्यूशन ‘ब्लू लिंक’ भी पहले तीन साल तक कम्प्लीमेंट्री तौर पर दी जाएंगी. इसके इसके बाद रिन्यू किया जा सकेगा. ‘ब्लू लिंक’ क्लाउड बेस्ड वॉयस रिकॉग्निशन प्लेटफॉर्म है. इसमें 45 ब्लू लिंक फीचर दिये गए हैं जिन्हें सेफ्टी, सिक्योरिटी, रिमोट ऑपरेशन, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सर्विसेज, अलर्ट सर्विसेज और वॉइस रिकॉग्निशन के तहत अलग-अलग सर्विस के आधार पर बांटा गया है.

Also Read: MG Hector से लेकर Tata Nexon तक, लॉकडाउन के दौरान ये New Cars हुईं लॉन्च

Hyundai Verna 2020 Launch price and features: ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को सेडान वरना के नया वेरिएंट लॉन्च किया. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपये से 15.09 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने बताया कि इस संस्करण का नाम ‘दि स्प्रिटेड न्यू वरना’ है और इसमें बेहतर डिजाइन, इंटेलीजेंट तकनीक, बेहतर परफॉरमेंस और नये फीचर्स पर जोर दिया गया है.

कंपनी के एमडी और सीईओ एस एस किम ने कहा वरना के नये संस्करण में भविष्य की डिजाइन, स्मार्ट संपर्क और सुपीरियर डायनामिक्स का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने बताया कि ये मॉडल बीएस-6 मानकों के अनुरूप है और 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल संस्करण और एक लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन संस्करण में उपलब्ध है.

Also Read: Hyundai की सबसे सस्ती कार BS6 इंजन के साथ लॉन्च

वरना के नये वर्जन में सेफ्टी पर भी काफी फोकस किया गया है. कंपनी में कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिये गए हैं जो ड्राइवर के साथ उसमें बैठे पैसेंजर को भी सुरक्षित बनाते हैं. कंपनी के अनुसार, नयी वरना में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, एमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक और फ्रंट पार्क असिस्ट सेंसर्स जैसे नये सेफ्टी फीचर शामिल किये गए हैं.

Also Read: 2020 Maruti Suzuki Dzire पर मिल रहा 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट

कंपनी की मिड-साइज सेडान में ह्यूंडई की वरना स्टाइलिंग, परफार्मेंस, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के लिहाज से काफी बेहतर है. नयी वरना कार में कई नये फीचर्स मिलेंगे. जैसे – फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एचडी डिस्प्ले के साथ 20.32cm टचस्क्रीन, ड्राइवर रीयर व्यू मॉनिटर, पैडल शिफ्टर, वायरलेस चार्जर और इलेक्ट्रिक सन रूफ.

Also Read: 2020 Hyundai Creta: ह्यूंदै की पॉपुलर SUV नये अवतार में लॉन्च, ये खूबियां हैं खास

इसके अलावा कंपनी की एडवांस्ड कनेक्टिविटी सॉल्यूशन ‘ब्लू लिंक’ भी पहले तीन साल तक कम्प्लीमेंट्री तौर पर दी जाएंगी. इसके इसके बाद रिन्यू किया जा सकेगा. ‘ब्लू लिंक’ क्लाउड बेस्ड वॉयस रिकॉग्निशन प्लेटफॉर्म है. इसमें 45 ब्लू लिंक फीचर दिये गए हैं जिन्हें सेफ्टी, सिक्योरिटी, रिमोट ऑपरेशन, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सर्विसेज, अलर्ट सर्विसेज और वॉइस रिकॉग्निशन के तहत अलग-अलग सर्विस के आधार पर बांटा गया है.

Also Read: MG Hector से लेकर Tata Nexon तक, लॉकडाउन के दौरान ये New Cars हुईं लॉन्च

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें