dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
Honda Motor HMSI New MD – CEO: जापान की होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड ने अपनी भारतीय दोपहिया इकाई के शीर्ष प्रबंधन में बदलाव की घोषणा की है. इसके तहत कंपनी ने त्सुत्सुमु ओतानी को होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का अध्यक्ष, सीईओ और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. कंपनी ने बताया है कि ओटानी होंडा मोटर कंपनी जापान में उपाध्यक्ष भी हैं. वह अत्सुशी ओगाता की जगह लेंगे.
ओतानी को 2022 में शंघाई इकाई होंडा मोटर (चीन) निवेश कंपनी लिमिटेड में कार्यकारी महाप्रबंधक नियुक्त किया गया था. उन्होंने 1997 में होंडा जापान के साथ अपना करियर शुरू किया और विभिन्न वैश्विक बाजारों में कंपनी के कई अग्रणी पदों पर रहे. कंपनी ने विनय ढींगरा की पदोन्नति की भी घोषणा की. उन्हें वरिष्ठ निदेशक (मानव संसाधन और प्रशासन, कॉरपोरेट मामले, सूचना प्रौद्योगिकी और होंडा इंडिया फाउंडेशन) बनाया गया है.
इसके अलावा पूर्व परिचालन अधिकारी (बिक्री और विपणन) योगेश माथुर, पूर्व परिचालन अधिकारी (नये मॉडल खरीद एवं कलपुर्जा रणनीति) संजीव जैन को होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है.