dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
Nokia 8.3 5G Smartphone Launch: HMD ग्लोबल ने अपना पहला 5G स्मार्टफोन Nokia 8.3 को लॉन्च कर दिया है. यह एक प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जो Nokia 8.1 का अपग्रेड है. यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर पर चलता है और इंटीग्रेटेड 5G मॉडेम के साथ आता है. इस फोन में पंच होल डिस्प्ले भी दिया गया है. Nokia 8.3 5G के साथ ही कंपनी ने Nokia 5.3, Nokia 1.3 और Nokia 5310 फीचर फोन को भी लॉन्च किया है.
Nokia 8.3 5G की कीमत के बारे में बात करें, तो इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत EUR 599 (लगभग 47,800 रुपये) रखी गई है. वहीं, 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत EUR 649 (लगभग 52,000 रुपये) रखी गई है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इसे पहले यूरोपीय बाजारों में उतारा जाएगा.
Nokia 8.3 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में FHD+ रिजॉल्यूशन और ऑलवेज-ऑन HDR सपोर्ट के साथ 6.8 इंच प्योर डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है. इसमें स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर मौजूद है. इस स्मार्टफोन के बैक में 3D गोरिल्ला ग्लास दिया गया है और फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है. यह स्मार्टफोन पोलर नाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा. Nokia 8.3 5G एक एंड्रॉयड वन डिवाइस है और ये स्टॉक एंड्रॉयड 10 पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए नोकिया के इस नये फोन में प्योरव्यू क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 64MP का है. इसके अलावा, यहां 4K अल्ट्रा HD सपोर्ट के साथ 12MP वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा भी मौजूद है. फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 24MP का कैमरा दिया गया है. इस हैंडसेट की बैटरी 4,500mAh की है, जिसे टाइप-सी के जरिये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा.