Google Down: क्‍या आपका भी गूगल सर्च काम नहीं कर रहा है. दरअसल सर्च इंजन Google यूज करने में बहुत से लोगों को दुनियाभर में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अभी तक इस मामले में गूगल की ओर से कोई डिटेल सामने नहीं आयी है. इस संबंध में लोग सोशल मीडिया में अपनी शिकायत दर्ज कर रहे हैं.

बहुत से यूजर्स को 500 Error का मैसेज दिख रहा था. गूगल डाउन था ऐसी कोई जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गयी है. इसलिए ऐसा क्‍यों हुआ इसका कारण सामने नहीं आया है.

यहां देखें सोशल मीडिया पर क्‍या आ रही है प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ट्विटर पर लोग लगातार अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं. वे लोगों से पूछ रहे हैं कि क्‍या आपके साथ भी ये हो रहा है या केवल मेरे साथ यह समस्‍या आ रही है. देखें कुछ रोचक ट्वीट

कहां से आ रही है ज्‍यादा शिकायत

यूके, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में यूजर्स को गूगल डाउन की दिक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि भारत में भी कुछ जगह पर ये दिक्कत आयी है. हालांकि ये समस्‍या कुछ देर के लिए ही आयी. भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से करीब यूजर्स ने गूगल के डाउन होने की शिकायत करना शुरू किया जो लगातार कुछ समय तक देखा गया.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस पर ट्रेंड करेंगे ये Hashtags, संयुक्त राष्ट्र से होगा मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
40 से ज्यादा देशों में आयी दिक्कत

यूजर्स की शिकायतें 7.30 बजे के बाद कम होती नजर आयी. CryptoWhale नाम के एक यूजर ने बताया कि गूगल 40 से ज्यादा देशों में काम नहीं कर रहा है और लोग परेशान हैं. अभी तक इस परेशानी की असली वजह सामने नहीं आ सकी है. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गूगल की सर्विस ठप हुई है. पिछले महीने भी यूजर्स को इस तरह की परेशानी आयी थी. खबरों में बताया गया था कि उस वक्‍त UK में गर्मी की वजह से यह दिक्कत हुई थी.