Google CEO Sundar Pichai on IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक रोमांचक मुकाबले में आईपीएल फाइनल (IPL Final) पांचवीं बार जीत लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस (GT) को 5 विकेट से मात दी. मैच का फैसला अंतिम ओवर में हुआ. एम एस धोनी (MS Dhoni) और चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थक भी इस जीत से झूम उठे. आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के फैन केवल आम समर्थक ही नहीं बल्कि कई बड़े भी हैं. इनमें गूगल के CEO सुंदर पिचाई भी हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की बधाई देने से खुद को रोक नहीं सके.

Google के सीईओ सुंदर पिचाई भी हैं CSK के फैन

IPL के पहले सीजन से लेकर अब तक चेन्नई सुपर किंग्स की जबरदस्त फैन फॉलोइंग दिखी है. CSK का मैच जब भी कहीं होता, स्टेडियम कहीं का भी हो, पूरी दर्शक दीर्घा CSK के पीले रंग में रंगी दिखती है. धोनी और उनकी टीम के लिए देश-विदेश से लोग सपोर्ट करते नजर आते हैं. बात तब और खास हो जाती है जब मैच IPL का फाइनल हो और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स इसे अपने नाम कर ले. CSK के ऐसे ही अनगिनत फैन्स में से Google के सीईओ सुंदर पिचाई भी एक हैं. CSK के ऐतिहासिक मैच जीतने पर तो सुंदर पिचाई ने भी ट्विटर पर बधाई दी. पिचाई ने ट्वीट किया- क्या फाइनल था! ग्रेट टाटा IPL हमेशा की तरह, CSK को बधाई! GT अगले साल और मजबूती से आयेगी.

Also Read: Google ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग वाले इस ऐप को Play Store से हटाया, आप भी फौरन कर दें डिलीट