dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
Godrej UV Case, UV Sterilizer: कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट्स और होम सिक्योरिटी सॉल्यूशंस मुहैया करानेवाली कंपनी गोदरेज ने कोरोना काल में लोगों की जरूरतों पर ध्यान देते हुए खास यूवी केस UV CASE लॉन्च किया है, ताकि लोग रोजाना इस्तेमाल होने वाली अपनी चीजों को सैनिटाइज कर सकें.
गोदरेज ने इस यूवी केस में यूवी-सी लाइफ डिसइंफेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया है. कोरोना संक्रमण फैलने के बाद दुनियाभर में यूवी-सी स्टेरिलाइजर की मांग बढ़ गई है. WHO ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अल्ट्रा वॉयलेट लाइट (यूवी) से SARS-CoV-1 सहित 65 तरह के वायरस और बैक्टीरिया को खत्म किया जा सकता है.
कंपनी का दावा है कि इस यूवी केस का परीक्षण CSIR और ICMR जैसी लैब्स ने किया है. यह प्रोडक्ट CE प्रमाणित भी है. इसमें आप पूरी तरह से केमिकल फ्री अपने प्रोडक्ट्स को सैनिटाइज कर सकते हैं और यह 99.9 फीसदी वायरस और बैक्टीरिया का सफाया करने में सक्षम है.
Also Read: Coronavirus के खतरे के बीच अपने Smartphone को ऐसे करें Sanitize
गोदरेज यूवी केस की मदद से आप नकद पैसे, गहने, मोबाइल से लेकर मास्क और पीपीई किट्स तक को सैनिटाइज कर सकते हैं. इसमें ऑटो कट-ऑफ फीचर भी दिया गया है. गोदरेज ने अपने यूवी केस को 3 मॉडल्स में उपलब्ध करने की जानकारी दी है, जिनमें 15 लीटर, 30 लीटर और 54 लीटर मॉडल शामिल हैं.
कीमत की बात करें, तो 15 लीटर वाले मॉडल की कीमत 8,999 रुपये, 30 लीटर वाले मॉडल की 10,499 रुपये और 54 लीटर वाले मॉडल की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये खरीदा जा सकता है.