dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
Upcoming SUVs in India: 2022 खत्म होने में केवल दो महीनों का समय बचा हुआ है. लेकिन, ऑटो लवर्स के लिए ये दोनों महीने काफी शानदार साबित होने वाले हैं. आने वाले दोनों ही महीनों में हमें भारतीय मार्केट के नये SUVs की एक बड़ी रेंज देखने को मिलने वाली है. इनमें बिलकुल ही नये मॉडल्स से लेकर फेसलिफ्ट मॉडल्स भी शामिल हैं. तो ऐसे में अगर आप भी SUVs का शौक रखते हैं तो इस स्टोरी को जरूर पढ़ें.
Toyota Innova Hycross
टोयोटा की इनोवा देश में काफी पसंद की जाती है. इस SUV को इसके कम्फर्ट के लिए पसंद किया जाता है. बता दें Toyota नवंबर के महीने में अपनी Innova के Hycross मॉडल को लॉन्च करने वाली है. उम्मीद है यह कार नवंबर के दूसरे भाग में लॉन्च की जाए. यह एक MPV सेगमेंट की कार होगी. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इस कार में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेट्रोल हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा.
Jeep Grand Cherokee
Jeep अपनी Grand Cherokee को नवंबर 11 तारीख को लॉन्च कर सकती है. इस कार को कंपनी ने भारत में ही असेम्ब्ल किया है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इस SUV में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है और साथ ही इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल सकता है. यह एक 4 व्हील ड्राइव वाली कार होगी और कई तरह के राइडिंग मोड्स के साथ आएगी.
MG Hector Facelift
MG की Hector भारत में काफी पसंद की जाती है. जल्द ही कंपनी इस कार को फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को नवंबर के अंतिम दौर में लॉन्च किया जाएगा. MG Hector Facelift में ADAS, 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, बड़े फ्रंट ग्रिल, नये हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही कंपनी इस कार में कुछ छोटे मोटे कॉस्मेटिक बदलाव ही करने वाली है.
BYD Atto 3
BYD चाइना की कंपनी है और इसी महीने भारत में अपनी Atto 3 कार को लॉन्च करने वाली है. यह कंपनी की तरफ से भारत में दूसरी कार होगी. बता दें इस कार में आपको 60.48kWh का पैक दिया जा सकता है और साथ ही सिंगल चार्ज में इस कार को 521 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक कार का मोटर 201bhp की पावर और 310nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.