dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
Fire-Boltt Rage Smartwatch Launch: Fire-Boltt Rage स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में 1.28 इंच फुल टच एचडी सर्कुलर डिस्प्ले दी गई है. फायर बोल्ट रेज की यह स्मार्टवॉच 60 स्पोर्ट्स मोड्स से लैस है.
फायर-बोल्ट रेज स्मार्टवॉच की खूबियां (Fire Boltt Rage Smartwatch Features)
फायर-बोल्ट रेज स्मार्टवॉच में 24/7 डायनैमिक हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और SpO2 लेवल मेजरमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं. नयी स्मार्टवॉच ब्लूटूथ सपोर्ट करती है और IP68 रेटिंग के साथ आती है. इसका मतलब यह कि पानी और धूल में इसे नुकसान नहीं पहुंचेगा. फायर-बोल्ट रेज स्मार्टवॉच में 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी.
नयी स्मार्टवॉच में 240×240 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला 1.28 इंच का सर्कुलर डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस सपोर्ट दिया गाय है. यह SPo2 सेंसर और स्लीप ट्रैकिंग फीचर के साथ आता है. इसके जरिये आप स्टेप काउंटिंग और कैलोरी बर्न को भी माप पाएंगे. इसमें 200mAh की बैटरी दी गई है. इसमें साइड-माउंटेड बटन मौजूद है. यह एंड्रॉयड और आईओएस के साथ आता है. इसे Boltt ऐप के जरिये कस्टमाइज किया जा सकेगा. इसमें HRS3600 चिप दी गई है.
Also Read: Boat Wave Neo Smartwatch लॉन्च, कम कीमत पर मिल रहे धांसू फीचर्स
फायर-बोल्ट रेज स्मार्टवॉच की कीमत (Fire Boltt Rage Smartwatch Price)
फायर-बोल्ट रेज स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये है. इस वॉच को अमेजन से खरीदा जा सकता है. ग्राहक आधिकारिक वेबसाइट से फायर-बोल्ट को 2,199 रुपये में खरीद सकते हैं. कलर ऑप्शन की बात करें, तो फायर-बोल्ट रेज स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, ब्लैक गोल्ड, रोज गोल्ड और ग्रे वेरिएंट में मिलती है.