dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
वाशिंगटन: फेसबुक ने चेहरे पर लगाए जाने वाले मेडिकल मास्क संबंधी विज्ञापनों पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है ताकि इस सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल कोरोना वायरस को लेकर लोगों की चिंताओं को और बढ़ाने में न किया जा सके.
कंपनी के उत्पाद प्रबंधन निदेशक रॉब लेदर्न ने शुक्रवार देर रात जारी एक बयान में कहा, ‘हमारी टीमें कोविड-19 की स्थिति पर निकटता से नजर रख रही हैं और यदि हमें लगता है कि लोग इस सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं, तो हम हमारी नीतियों में आवश्यक बदलाव करेंगे’
इससे पहले भी फेसबुक ने नए कोरोना वायरस के बारे में गलत दावे करने वाले विज्ञापनों को प्रतिबंधित करने का फैसला किया था. ये विज्ञापन ऐसे उत्पादों से संबंधित हैं जिनमें इस वायरस को लेकर तमाम दावे किए गए हैं.
सोशल नेटवर्किंग कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि वह ऐसे विज्ञापनों को हटा रही है जिसमें किसी उत्पाद का जिक्र है और साथ ही यह भी लिखा है कि इसकी आपूर्ति सीमित है. इसके अलावा ऐसे विज्ञापन भी हटाए जा रहे हैं जिनमें वायरस से बचाव या इलाज की गारंटी दी गयी है.