dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
New Facebook Messenger Update: फेसबुक अपने मैसेंजर एप में बदलाव लाने जा रही है. कंपनी एप के इस नये अपडेट में चैट बॉट्स को हटाने के अलावा मौजूदा एप में मिलने वाले ‘डिस्कवर’ टैब को भी हटा दिया जाएगा. इसके बाद एप का इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाएगा.
इसके साथ ही, डिजाइन भी पहले के मुकाबले ज्यादा क्लीन दिखाई देगा. इस नये अपडेट में स्टोरीज के साथ दिखने वाले ‘पीपल’ टैब को हाइलाइट किया जाएगा. इस तरह कई यूजर्स की स्टोरीज एक साथ स्क्रीन पर भी दिखेंगी.
नये डिजाइन में फेसबुक ‘पीपल’ सेक्शन को प्रमोट करेगी, जहां बड़ी साइज में उन दोस्तों की स्टोरीज दिखेंगी, जिन्होंने पिछले 24 घंटे में स्टोरी शेयर की हैं.
रिपोर्ट्स की मानें, तो एप में किये गए बदलाव अगले सप्ताह से देखने को मिलेंगे. बताया जाता है कि इस कवायद के पीछे फेसबुक के मैसेंजर एप को आसान और तेज बनाना है.