dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की ट्विटर डील पिछले कुछ हफ्तों से लगातार चर्चा में है. इस डील को लेकर ताजा अपडेट की बात करें, तो एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर के लिए 44 बिलियन डॉलर के प्रस्तावित टेकओवर को लेकर अब भी कोई फैसला नहीं हो पा रहा है. मस्क ने इसकी वजह प्लैटफाॅर्म के फेक यूजर्स की संख्या को बताया है. बता दें कि पिछले कुछ समय से मस्क और ट्विटर बोर्ड के बीच यह डील विवादों के साये में रही है. वहीं, मस्क को डेटा की जांच करने की अनुमति दी गई थी, फिर भी वह अब तक के परिणामों से संतुष्ट नहीं है. मंगलवार को कतर इकोनॉमिक फोरम में शिरकत करते हुए जब मस्क से डील की ताजा स्थिति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया और कहा कि यह अभी एक संवेदनशील मामला बना हुआ है और कुछ मामले अब भी अनसुलझे हैं. एलन मस्क पहले भी कह चुके हैं कि ट्विटर के दावे के अनुसार सिस्टम पर फेक और स्पैम यूजर्स की संख्या पांच प्रतिशत से कम है, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि ट्विटर यूज करते समय शायद ज्यादातर लोगों का अनुभव ऐसा नहीं रहा है. ऐसे में यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मामला है और हम अब भी इसपर समाधान का इंतजार कर रहे हैं. मस्क ने पहले कहा था कि वह ट्विटर को सबके लिए एक ओपन प्लैटफाॅर्म बनाना चाहते हैं और उनका लक्ष्य दुनिया की आधी आबादी को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लाना है.