Twitter Down: आये दिन माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर डाउन होता रहता है. बीती रात भी प्लैटफॉर्म किन्हीं कारणों से डाउन रहा, जिसकी वजह से दुनियाभर के लाखों ट्विटर यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. यूजर्स ने कल रात अचानक से ट्विटर का इस्तेमाल नहीं कर पाने की शिकायत दर्ज की. भड़के हुए यूजर्स ने मीम्स भी शेयर करना शुरू कर दिया. ट्विटर डाउन का असर केवल ऐप पर ही नहीं बल्कि, इसकी वेबसाइट पर भी देखने को मिला. जानकारी के लिए बता दें ट्विटर कल रात 10 बजकर 08 मिनट पर डाउन हो गया और इस वजह से लोगों ने ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल न कर पाने की शिकायत की.

एलन मस्क से यूजर्स ने किया सवाल

ट्विटर डाउन होने के बाद लोगों ने मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए. केवल यहीं नहीं भड़के हुए यूजर्स एलन मस्क सवाल भी करने लगे. सवाल करते हुए यूजर्स ने एलन मस्क से पुछा कि- क्या इसी दिन के लिए ब्लू का ऑप्शन लॉन्च किया गया है? डाउनडिटेक्टर के रिपोर्ट की अगर माने तो 2,000 से ज्यादा लोगों ने ट्विटर डाउन होने की शिकायत दर्ज की. इनमें से 55 प्रतिशत मोबाइल ऐप यूजर्स थे. जबकि, 36 प्रतिशत यूजर्स वेबसाइट को ओपन कर रहे थे, वहीं 9 प्रतिशत यूजर्स ने सर्वर से कनेक्ट न हो पाने की शिकायत दर्ज की. ट्वीटर डाउन होने के कुछ ही देर के अंदर कंपनी ने इस समस्या पर काबू पा लिया और उसे रिस्टोर कर लिया.

Also Read: ChatGPT ने एलन मस्क को बताया विवादास्पद ! लिस्ट में ये नाम भी शामिल… ट्विटर चीफ ने यूं किया रिएक्ट
ये मीम्स हुए शेयर

ट्विटर डाउन होने के बाद यूजर्स ने प्लैटफॉर्म पर जमकर मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया। चलिए इन्हीं मीम्स पर एक नजर डालते हैं.


पहले भी डाउन हुआ था ट्विटर

इसी महीने की 19 तारीख को भी ट्विटेटर डाउन हुआ था. इस डाउन का असर मुख्य तौर पर मोबाइल यूजर्स पर ही देखा गया था. डाउनडिटेक्टर के रिपोर्ट की माने तो रात 2 बजे से ही लोगों ने अपने स्मार्टफोन पर ट्विटर न खोल पाने की शिकायत की थी. इस डाउन का असर करीबन 2 घंटों तक देखा गया था. ट्विटर ने इस समस्या को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया था, उन्होंने सिर्फ कहा था कि- मामले की जांच की जा रही है.