dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
Coronavirus को लेकर बहुत सारी झूठी (fake) और भ्रामक (misleading) बातें फेसबुक (facebook) और अन्य सोशल मीडिया (social media) प्लैटफॉर्म के जरिये फैलायी जा रही हैं. फेसबुक ने भारत (facebook campain in India) में इससे निपटने के लिए विशेष अभियान का ऐलान किया है. फेसबुक कोविड-19 (covid-19) से जुड़ी गलत सूचना का पता लगाने के तरीके को लेकर ‘लोगों को शिक्षित और जागरुक’ करने की खातिर आने वाले हफ्तों में एक नया अभियान शुरू करेगा.
जी हां, फेसबुक कोविड-19 से जुड़ी गलत सूचना का पता लगाने के तरीके को लेकर ‘लोगों को शिक्षित और जागरुक’ करने की खातिर आने वाले हफ्तों में एक नया अभियान शुरू करेगा. अभियान के जरिये लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे उन्हें मिलनी वाली सूचना की किसी विश्वसनीय स्रोत से जांच करें.
फेसबुक ने महामारी के दौरान अपने फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और अपने खुद के प्लैटफॉर्म से दुनियाभर में कोविड-19 से जुड़े 1.2 करोड़ से ज्यादा पोस्ट हटाये हैं, जिनमें इस बीमारी को लेकर ‘नुकसानदेह’ सूचना दी गयी थी. इन सूचनाओं में स्वीकृत टीके के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा था.
Also Read: Facebook का रंग नीला क्यों है? Mark Zuckerberg ग्रे कलर की टी-शर्ट में क्यों नजर आते हैं?
सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म ने ऐसे 16.7 करोड़ पोस्ट पर चेतावनी का ठप्पा लगाया है, जिन्हें तीसरे पक्ष के तथ्य जांचकर्ताओं ने गलत के रूप में चिह्नित किया था. भारत को अपने सबसे बड़े बाजारों में से एक मानने वाली कंपनी ने कहा कि वह लोगों को पक्के स्रोतों के साथ जोड़ने और खासकर कोविड-19 महामारी से जुड़ी गलत सूचना से निपटने के लिए काम कर रही है.
अमेरिकी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने एक बयान में कहा कि लोगों को ऑनलाइन मंच पर उपलब्ध सूचना को लेकर सही फैसला लेने के औजार उपलब्ध कराने के मकसद से फेसबुक भारत में आने वाले हफ्तों में एक नया अभियान शुरू करेगा. (इनपुट : भाषा)
Also Read: Messenger को WhatsApp के साथ लाने की तैयारी कर रहा है Facebook