dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
Coronavirus Facebook Bonus: कोविड-19 (CoVID 19) संक्रमण का खतरा दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है, जिसने अब महामारी का रूप ले लिया है. इससे बचाव के लिए कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है. फेसबुक के भी लगभग 45,000 कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं. कंपनी ने इन कर्मचारियों को इसके एवज में 1,000 डॉलर यानी लगभग 74,000 रुपये का बोनस देने का एलान किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने सभी कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजा है, जिसमें बोनस और कोरोना वायरस से प्रभावित छोटे बिजनेस की मदद के लिए 30 देशों के करीब 30 हजार छोटे कारोबारियों को 741 करोड़ रुपये देने का एलान किया है. बताया जाता है कि फेसबुक के 16 साल के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ है जब कंपनी ने बोनस दिया हो.1000 डॉलर का यह बोनस अप्रैल में सभी को दिया जाएगा. इतना ही नहीं, कंपनी अपने सभी 45 हजार कर्मचारियों को छह महीने के रिव्यू के दौरान एक्सीड्स (Exeeds) रेटिंग भी देगी.
बताते चलें कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में 1,85,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसकी वजह से अब तक 7,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले अब 147 हो गए हैं. भारत में अब तक कोरोना के कारण तीन मौतें हुई हैं.