Ratan Tata को लखटकिया NANO बनाने का कैसे आया आइडिया, मुंबई की तेज बारिश में हुआ क्या?
Tata Dark Edition Cars: घरेलू कार बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी चार पॉपुलर और टॉप सेलिंग कारों को डार्क एडिशन में लॉन्च कर दिया है. इन कारों में नेक्सन ईवी, नेक्सन, सफारी और हैरियर शामिल हैं, जिन्हें कपनी ने डार्क एडिशन में पेश किया है. इन मॉडलों के डार्क एडिशन सीरीज को अभी हाल ही में कुछ हल्के-फुल्के बदलाव के साथ अपडेट किया गया है. ये सभी चारों एसयूवी कारें 11.45 लाख की शुरुआती कीमत से 20.69 लाख पर उपलब्ध हैं. इन चारों एसयूवी कारों को डार्क ब्लैक कलर से एक्सटीरियर थीम में लपेटा गया गया है, जिससे ये ज्यादा खतरनाक दिखाई देती हैं.
टाटा मोटर्स का सिग्नेचर एडिशन डार्क एडिशन मॉडल
टाटा मोटर्स ने सबसे पहले वर्ष 2019 में हैरियर एसयूवी को डार्क एडिशन में पेश किया. इसके दो साल के भीतर उसने सफारी और नेक्सन को भी डार्क एडिशन में उतार दिया. अब इस कंपनी ने नेक्सन ईवी एसयूवी को भी डार्क ब्लैक कलर से रंग दिया है. मीडिया की रिपोर्ट की मानें, तो टाटा मोटर्स की पूरी लाइनअप में डार्क मॉडल कारें सिग्नेचर एडिशन बन गई हैं, जिसका उद्देश्य ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट के जरिए अपनी कारों के लुक और एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाना है.
Also Read: ये कार नहीं…लग्जरी ताजमहल है साहब! Rolls-Royce ने पेश की दो 2 सीटर Drop Tail
डार्क एडिशन में सबसे सस्ती नेक्सन एसयूवी
डार्क एडिशन एसयूवी कारों में सबसे सस्ती नेक्सन है, जिसकी एक्स-शोरूम में शुरुआती कीमत 11.45 लाख रुपये है. इसके एक्सटीरियर में सभी बदलाव कॉस्मेटिक हैं, इनमें ब्लैक आउट अलॉय व्हील और डार्क एडिशन बैजिंग शामिल है. एसयूवी के इंटीरियर को भी ब्लैक थीम से सजाया गया है. एक्स्ट्रा फीचर्स में ‘हिडन टिल लिट’ कैपेसिटिव टच क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, अमेज़ॅन एलेक्सा और टाटा वॉयस असिस्टेंट छह लैंग्वेजेज में 200 से अधिक वॉयस कमांड और वायरलेस चार्जर की पेशकश करते हैं. नेक्सन डार्क एडिशन को इसके सभी वेरिएंट के बीच में रखा जाएगा. नेक्सन एसयूवी की कीमत 8.15 लाख से शुरू होती है, जो 15.60 लाख रुपये तक जाती है.
नेक्सन ईवी डार्क एडिशन
नेक्सन ईवी डार्क एडिशन को भी टाटा मोटर्स ने कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया है. इसमें ऑल-ब्लैक लेदरेट सीटें, डार्क एडिशन बैजिंग समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. भारत के एक्स-शोरूम में नेक्सन ईवी डार्क एडिशन की कीमत 19.49 लाख से शुरू होती है.
Also Read: Jimny को सांप-सीढ़ी का खेल समझाएगा Mahindra Thar का अर्थ!
सबसे महंगी सफारी डार्क एडिशन
इसके अलावा टाटा हैरियर और टाटा सफारी डार्क एडिशन एसयूवी में डार्क एडिशन लोगो के अलावा बोल्ड ओबेरॉन ब्लैक एक्सटीरियर, ब्लैकस्टोन इंटीरियर थीम और पियानो ब्लैक एक्सेंट के साथ ब्लैक एक्सटीरियर थीम दिया गया है. इसके हेडरेस्ट पर डार्क बैजिंग भी केबिन में आती है. एक्स-शोरूम में टाटा हैरियर डार्क एडिशन की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि सफारी डार्क एडिशन की कीमत 20.69 लाख रुपये से शुरू होती है.