1 अप्रैल से Kia की कार खरीदना होगा महंगा सौदा, 3 फीसदी तक बढ़ेंगे दाम
Kia Car Price Hike: दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई की सहयोगी किआ मोटर भारत में आठ मॉडलों की बिक्री करती है. 1 अप्रैल से इन कारों की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Kia-cars-1024x576.jpg)
Kia Car Price Hike: कार खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए एक जरूरी खबर है. वह यह कि अगर आपको सस्ती और अच्छी कार खरीद रहे हैं, तो आपके पास इसके लिए सिर्फ 31 मार्च 2024 तक का ही वक्त बचा है. इसके बाद आप कार खरीदेंगे, तो आपको यह सौदा महंगा पड़ेगा. दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर की सहयोगी किआ इंडिया ने एक अप्रैल 2024 से भारत में अपने मॉडलों की कीमतों में कम से तीन फीसदी तक बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है.
तीन फीसदी तक बढ़ेंगे Kia कारों के दाम
कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सप्लाई चेन से संबंधित लागत और कार को बनाने में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी होने की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि साल 2024 में कंपनी ने पहली बार अपने मॉडलों की कीमतों में वृद्धि करने का फैसला किया है. कंपनी ने कहा कि वह भारत में कारों की कीमतों में तीन फीसदी तक बढ़ोतरी करेगी.
दुनिया भर में 11 लाख कार बेच चुकी है Kia
किआ इंडिया के भारत में बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि कंपनी लगातार ग्राहकों को प्रीमियम और तकनीकी रूप से अपडेटेड प्रोडक्ट मुहैया कराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कार निर्माण में इस्तेमाल होने वाली चीजों की कीमतों में लगातार वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दर और बढ़ती उत्पादन लागत के कारण हम आंशिक तौर पर कारों के दाम बढ़ाने के लिए मजबूर हैं. बताते चलें कि दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर ने दुनिया भर में अब तक करीब 11.6 लाख कारों की बिक्री कर चुकी है.
Also Read: ADAS तकनीक लगी कार से परिवार को सुरक्षा और ‘खतरे’ को बाय-बाय
भारत में आठ मॉडल बेचती है Kia मोटर
बता दें कि भारत में दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर अपने आठ मॉडलों की बिक्री करती है. इसमें किआ सोनेट, किआ सेल्टोस, किआ कैरेंस, किआ ईवी6, किआ ईवी9, किआ कार्निवल, किआ क्लाविस और किआ ईवी5 शामिल हैं. एक्स-शोरूम में इनकी कीमत क्रमश: 7.99 लाख, 10.90 लाख, 10.45 लाख, 60.95 लाख, 90.00 लाख, 40.00 लाख, 6.00 लाख और 30.00 लाख है. किआ की कारों में सबसे सस्ती 6.00 लाख रुपये वाली किआ क्लासिव है. कंपनी अब इसका अपडेटेड वर्जन को लाने की तैयारी में जुटी हुई है.
Also Read: Mahindra Scorpio-N एसयूवी के दो मजबूत वेरिएंट जेड8 और जेड8एल