Jeep Grand Cherokee vs Audi Q7: जीप ग्रैंड चेरोकी महंगी 5-सीटर कारों में से एक है. यह भारत में लिमिटेड वेरिएंट में उपलब्ध है. बाजार में इसका सीधा मुकाबला ऑडी क्यू7 से है. जीप ग्रैंड चेरोकी आईडी क्यू से किफायती और दमदार है. इसका इंजन ऑडी क्यू से अधिक मजबूत है. कार के शौकीनों के बीच यह पॉपुलर भी है. आइए, इस कार के बारे में जानते हैं.

जीप ग्रैंड चेरोकी और ऑडी क्यू7 की कीमत और वेरिएंट

भारत के एक्स-शोरूम में जीप ग्रैंड चेरोकी की कीमत 80.50 लाख रुपये है, जबकि ऑडी क्यू7 की कीमत 86.92 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 94.45 लाख रुपये तक जाती है. बाजार में जीप ग्रैंड चेरोकी एक ही लिमिटेड वेरिएंट में उपलब्ध है, जबकि ऑडी क्यू7 दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है. जीप ग्रैंड चेरोकी 5-सीटर कार है. वहीं, ऑडी क्यू7 सेवन सीटर कॉन्फिग्रेशन में आती है.

जीप ग्रैंड चेरोकी और ऑडी क्यू7 के इंजन

जीप ग्रैंड चेरोकी में 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके साथ ही, इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें जीप का क्वाड्राट्रेक 4×4 सिस्टम भी दिया गया है. वहीं, ऑडी क्यू7 में 3.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 340 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है. यह ऑल-व्हील-ड्राइव कार है.

जीप ग्रैंड चेरोकी और ऑडी क्यू7 के फीचर्स

जीप ग्रैंड चेरोकी एसयूवी कार में फीचर्स के तौर पर 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, को-पैसेंजर के लिए एक ऑप्शनल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 30+ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिए गए हैं. वहीं, ऑडी क्यू7 में पैनोरमिक सनरूफ, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं.

Also Read: अप्रिलिया आरएस457 बाइक से भी सस्ती है Maruti कार, सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध

जीप ग्रैंड चेरोकी और ऑडी क्यू7 में सेफ्टी फीचर्स

सवारियों की सुरक्षा के लिए जीप ग्रैंड चेरोकी में कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स दिए गए हैं. इनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो-इमरजेंसी ब्रेकिंग और फ्रंट कोलिजन वार्निंग शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें 8 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर और 360 डिग्री कैमरा भी मिलते हैं. वहीं, ऑडी क्यू7 में सवारियों की सुरक्षा के लिए थ्री-रो एसयूवी में लैन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर, पार्क असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं.

Also Read: FASTag Rules: एक से अधिक फास्टैग हो जाएगा डी-एक्टिवेट, फिर लगेंगे अधिक टैक्स