मुख्य बातें

Car/Bike News, Union Budget 2021 Updates in Hindi : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister nirmala sitharaman) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट अभिभाषण में मोबाइल उपकरण पर 2.5 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगाने का ऐलान किया. इससे मोबाइल और चार्जर महंगे होंगे. इलेक्ट्रॉनिक एक्विपमेंट्स भी महंगे होंगे. ऑटो पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी करने का भी ऐलान किया गया है. Budget 2021 में Tech & Auto Sector से जुड़ी हर Breaking News के लिए देखते रहें Prabhatkhabar.com…