KTM का एक और धमाका, 250 Duke 2024 शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च
‘Panchayat’ वेब सीरीज का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है जिसे आप Amazon Prime OTT पर देख सकते हैं, पहले दो सीजन की तरह ये तीसरा सीजन भी सुपरहिट होता हुआ नजर आ रहा है, वहीं पंचायत में सचिव जी का किरदार निभा रहे जितेंद्र कुमार इस सीजन में भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. पंचायत के सचिव जी पिछले तीन सीजन से अपनी बाइक पर फुलेरा के ऊबड़-खाबड़ रास्ते में चक्कर काटते नजर आए, उनकी बाइक कई माइनों में काफी खास है, जिसके बारे में आगे चर्चा करेंगे.
पंचायत सीरीज में सचिव जी की बाइक का नंबर UP16 AK 6987 है और ये कोई और बाइक नहीं बल्कि Hero Passion है जो हीरो को टॉप सेलिंग बाइक्स में से एक है. सचिव जी की हीरो पैशन 80kmpl का माइलेज देती है और ये 100cc की है. हालांकि BS6 नॉर्मस के चलते साल 2020 में हीरो ने इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया. जिसके बाद एक नए मॉडल की पैशन प्लस को लॉन्च किया गया
Tata Motors इलेक्ट्रिक कारों की लगाएगी झड़ी, लॉन्च होंगे 10 नए मॉडल
हीरो पैशन प्लस की शुरुआती कीमत 78,058 रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह सिर्फ एक वेरिएंट और 4 रंगों में उपलब्ध है. पैशन प्लस में 97.2cc का BS6 इंजन है जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है. आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के साथ, पैशन प्लस में कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम भी है. इस बाइक का वजन 115 किलो है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है.
हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारतीय बाजार में पैशन प्लस को फिर से लॉन्च किया है. यह कम्यूटर सेगमेंट मोटरसाइकिल सिर्फ एक वेरिएंट और तीन रंगों – स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे में उपलब्ध है. 2023 के मॉडल में हेडलाइट काउल, टेललैंप और ग्रैब रेल को अपडेट किया गया है. हालांकि, इसके बॉडी डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है.
Hero Splendor का 30 सालों का सफर पूरा, कंपनी ने लॉन्च की स्प्लेंडर+ XTEC 2.0